पुराने अरपा पुल में राम सेतु निर्माण के लिए मंजूर राशि पर उठ रहे सवाल ,पार्षद विजय ताम्रकार की भूमिका पर उठ रही उंगलियां

बिलासपुर। अरपा नदी के पुराने पुल पर बने राम सेतु के निर्माण पर किए गए खर्च राशि को लेकर बार बार सवाल उठ रहे ।ढाई करोड़ की राशि आखिर किस मद से जारी हुआ यह भी रहस्य है।

रामसेतु का पृष्ठभाग वार्ड क्रमांक 30 में आता है लेकिन इस वार्ड के पार्षद ,पूर्व प्रभारी महापौर विनोद सोनी को निर्माण खर्च के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है वहीं वार्ड क्रमांक 60 के भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार ने रामसेतु के निर्माण का पूरा जिम्मा ले रखा था। पुराने और बंद पड़े पुल की सड़क जिसमें अमृत मिशन का भारी भरकम पाइप लगा दिया गया है और उसी पाइप में रंगरोगन करके तुलसी दास की चौपाई लिखवा दी गई है लेकिन ढाई करोड़ की राशि आखिर कहां और किसमें खर्च की गई यह रहस्यमय बना हुआ है । कलेक्टर से लेकर निगम आयुक्त तक इस इस ढाई करोड़ के बारे में कुछ नहीं कह रहे । यह ढाई करोड़ की राशि जिला खनिज न्यास,स्मार्ट सिटी,राज्य सरकार या फिर नगरीय निकाय के मद में से किस मद से मंजूर हुआ यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है इसी बीच रामसेतु निर्माण को लेकर भाजपा पार्षद विजय ताम्रकार की सक्रियता और संलिप्तता को लेकर भी तरह तरह के सवाल किए जा रहे है ।रामसेतु निर्माण में पार्षद विजय ताम्रकार की इतनी रुचि क्यों रही और उन्होंने वार्ड 30 के वरिष्ठ पार्षद विनोद सोनी को साथ में क्यों नहीं रखा तथा रामसेतु निर्माण का अकेले उसने क्यों वहन किया ,क्या इस पूरे एपिसोड में आर्थिक मुद्दा प्रमुख था ऐसे कई सवाल अब उठाए जा रहे है ।इसी दौरान विजय ताम्रकार ने भाजपा पार्षद होते हुए भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर विकास कार्यों में अनदेखी करने का आरोप भी लगाया था जिस उसे पार्टी की ओर से नोटिस भी मिली थी ।उस नोटिस का क्या हुआ यह तो पता नहीं लेकिन विजय ताम्रकार ने अपने वार्ड से पार्षद के साथ ही महापौर प्रत्याशी के लिए भी दावेदारी की है ।उपमुख्यमंत्री पर विजय ताम्रकार ने जो आरोप लगाए थे ,पार्टी ने उसे अनुशासनहीनता तो माना था लेकिन कार्रवाई या तो लंबित है या फिर उसके जवाब से पार्टी संतुष्ट हो गई है। इसके बाद भी रामसेतु निर्माण के लिए ढाई करोड़ के बजट का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महापौर चुनाव :: कांग्रेस ,भाजपा के एक ही जाति के प्रत्याशी हो गए तो मुकाबला रहेगा तगड़ा

Tue Jan 21 , 2025
बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में कल से प्रत्याशियों का नामांकन जमा करने का सिलसिला एड शुरू हो जाएगा । वैसे तो 70 वार्डो के लिए कांग्रेस ,भाजपा में पार्षद पद के लिए सैकड़ों दावेदार है मगर मुख्य चर्चा महापौर प्रत्याशी को लेकर है । कांग्रेस भाजपा दोनों में मंथन […]

You May Like

Breaking News