*राजेश, झगर,पुनीता में से ही होगा जिला पंचायत अध्यक्ष का फैसला ,भाजपा में राजेश सूर्यवंशी और पुनीता डहरिया में पार्टी के नेता किसे देंगे मौका?*

बिलासपुर। जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन इसी माह है। अध्यक्ष का पद अजा वर्ग के लिए आरक्षित है।इसमें जीतने वाली महिला सदस्य भी अध्यक्ष की दावेदार हो सकती है बशर्ते पार्टी के बड़े नेता उसके लिए लॉबिंग करें या महिला को ही अध्यक्ष बनाने एडामेंट हों ।ऐसी स्थिति सिर्फ भाजपा में ही बनने की गुंजाइश है ।

सत्रह सदस्यीय बिलासपुर जिला पंचायत में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित झगर राम सूर्यवंशी और भाजपा समर्थित राजेश सूर्यवंशी इसके पहले भी कई बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है और इस बार दोनों के लिए अध्यक्ष बनने अच्छा मौका है लेकिन दोनों में से कोई एक ही चुनाव जीत पाएगा क्योंकि दोनों एक ही निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है ।

अध्यक्ष पद के लिए एक और दावेदार पुनीता डहरिया है जो पहली बार जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही है लेकिन वे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक की प्रबल समर्थक हैं । उनके नामांकन फार्म भरने के लिए श्री कौशिक स्वयं अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत आए थे । इससे स्पष्ट है कि श्री कौशिक पुनीता डहरिया को चुनाव जितवाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे और यदि वे चुनाव जीत गई तो जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार होंगी । श्री कौशिक का आशीर्वाद तो उन पर रहेगा ही।

इधर भाजपा समर्थित राजेश सूर्यवंशी चुनाव जीते तो भाजपा नेताओं के समक्ष दुविधा पूर्ण स्थिति यह रहेगी कि अध्यक्ष पद के लिए राजेश सूर्यवंशी और पुनीता डहरिया में से किसे चुनें?और यदि कांग्रेस समर्थक झगर राम सूर्यवंशी चुनाव जीते तो अध्यक्ष पद के लिए पुनीता डहरिया और झगर सूर्यवंशी के बीच मुकाबला होगा ।

यह उल्लेखनीय है कि झगर राम सूर्यवंशी और राजेश सूर्यवंशी अजा के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है लेकिन पुनीता डहरिया सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से लड़ रही है और कहा जा रहा है कि उस क्षेत्र के मतदाता जिला पंचायत सदस्य के लिए नहीं बल्कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन करेंगे। यह फार्मूला यदि ग्रामीण वोटरों के मन में बैठ गया तो पुनीता डहरिया की जीत आसान हो सकती है लेकिन यदि वे चुनाव हार जाती हैं तो उसको हराने वाला प्रत्याशी सिर्फ सदस्य ही रहेगा । वह अध्यक्ष नहीं बन पाएगा ऐसी स्थिति में राजेश सूर्यवंशी या झगर राम सूर्यवंशी का मुकाबला मस्तुरी क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले कोई एक प्रत्याशी से होगा । अब यहां पर एक बड़ा प्रश्न है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव यदि राजेश सूर्यवंशी और पुनीता डहरिया दोनों जीत जाते है तो दोनों को अध्यक्ष बनने के लिए भाजपा के किन किन नेताओं का समर्थन प्राप्त होगा और यदि दोनों ही सदस्य का चुनाव हार जाते है तो सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं की जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए क्या रणनीति होगी?

यह भी उल्लेखनीय है कि पुनीता डहरिया जहां बिल्हा विधायक धरम कौशिक के निर्वाचन क्षेत्र की है तो राजेश सूर्यवंशी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के निर्वाचन क्षेत्र से है । देखना यह है कि राजेश सूर्यवंशी की जीत पर उसे जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने में विधायक सुशांत शुक्ला क्या योगदान देते है?पुनीता डहरिया को तो विधायक धरम लाल कौशिक का समर्थन वैसे भी प्राप्त है।

*** जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे  अजा के प्रत्याशी**

बिल्हा क्रमांक 2 से दीनबंधु घनश्याम कोरी,भूपेंद्र भारद्वाज ,राजेश सूर्यवंशी, झगर राम सूर्यवंशी ,गोदावरी कमलेशन,आरती देवी कौशिक ,

बिल्हा 3 अनारक्षित मीना संजय सोनी,कल्पना कनेरी ,
बिल्हा 4 अनारक्षित पुनीता डहरिया,
बिल्हा 5 अनारक्षित उतरा सुरेश दिवाकर
तखतपुर 7 अनारक्षित होरी लाल माथुर
तखतपुर 8 अनारक्षित अखिलेश कोसले धनराज लहरे रामनाथ सूर्यवंशी
तखतपुर 9 अनारक्षित मीना सूर्यवंशी
मस्तुरी 11 अजा अरु ना सूर्यवंशी,संध्या तोमर तुलसी सोनवानी
मस्तुरी 12 अजा एस कुमार मनहर, अशोक राजवाल,धरम भार्गव ,महेंद्र गंगोत्री,नरेंद्र वस्त्रकार,विजय शंकर बंदे
मस्तुरी 13 अजा प्रियंका महानंद,रामकुमारी कांत सरोजनी भारद्वाज

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आखिर कांग्रेस में हो क्या रहा?किसी को सिर्फ नोटिस तो कई को बिना नोटिस आनन फानन में पार्टी से निष्कासन,भूपेश समर्थकों को निपटाने किसी ने सुपारी तो नहीं दी?बड़े बवाल की आशंका

Fri Feb 14 , 2025
बिलासपुर। जिला ,शहर कांग्रेस में आखिर हो क्या रहा है ?किसी को सिर्फ नोटिस तो कई को बिना नोटिस के ही तत्काल पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई !इतनी फुर्ती और मेहनत प्रत्याशियों को जिताने में लगाते तो लोकसभा ,विधानसभा के चुनाव में पार्टी की बुरी हालत नहीं होती । एक […]

You May Like

Breaking News