विश्व में कबीर पंथ अप्रतिम है – विधायक  धर्मलाल कौशिक

बिलासपुर। विश्व में कबीर पंथ अप्रतिम है। कबीर ने पूरे विश्व को दिशा दी । ये विचार  पूर्व स्पीकर छत्तीसगढ़ विधानसभा और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के हैं।

 श्री कौशिक  कबीर गुरुद्वारा झोपडापारा बिलासपुर में आयोजित कबीर प्राकट्योत्सव समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। श्री कौशिक ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी वाराणसी से सांसद हैं , जहां कबीर साहेब का आविर्भाव हुआ था। वहां उन्होंने बुनकर दीवार बनवाया। यही नहीं कबीर निर्वाण स्थल मगहर में भी करोड़ों की लागत से लायब्रेरी और अन्य प्रकल्प निर्मित कराये जा रहे हैं।” इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सव न्नी , रेलवे के चीफ मटेरियल मैनेजर नवीन सिंह , मानिकपुरी पनिका समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. देवधर महंत , पूर्व सचिव डा. फूलदास महंत , डा. अनिल त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, राधेश्याम सिंह परिहार,समाजसेवी मुन्नादास , पी डी मानिक और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  इस अवसर पर चौंका आरती का भव्य आयोजन हुआ। अपोलो अस्पताल से गांधी चौक तक विशाल रेली निकाली गयी। गायिका ज्योति महंत ,जया महंत वादक छबिदास महंत तथा पुष्कर महंत द्वारा मधुर कबीर भजन प्रस्तुत किए गए।  लगभग दो हजार कबीर पंथानुयायियों द्वारा भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया।उल्लेखनीय है झोपडापारा रेलवे परिक्षेत्र स्थित कबीर गुरुद्वारा की स्थापना 71 वर्ष पूर्व संत बाबूदास जी ने की थी।

 कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष उत्तम दास मानिकपुरी ने आभार व्यक्त किया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस द्वारा स्कूल बसों में सुरक्षा मापदंडों का पालन कराने बस संचालकों का शिविर आयोजित

Wed Jun 11 , 2025
जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के बस प्रभारी, चालको एवं परिचालकों सहित बसों को की गई पुलिस लाइन में एकत्रित बसों के मैकेनिकल मुलाइजा एवं बस के चालक-परिचालकों का किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण बिलासपुर । ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल बसों में टैक्स, फिटनेस, बीमा, परमिट, स्पीड गवर्नर प्रमाण […]

You May Like

Breaking News