
बिलासपुर। आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल वेयरहाउस में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य मे छत्तीसगढ स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ 31 अक्टूबर को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) के 25 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले रंगों और प्रतीकों से सुंदर रूप से सजाया गया था।
विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोक गीत, नृत्य, कविताएँ और भाषण प्रस्तुत किए, जिनमें राज्य की परंपराओं, उपलब्धियों और गौरव को दर्शाया गया।कार्यक्रम का समापन श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा “अरपा पैरी के धार” और एक हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके बाद पूरे वातावरण में गूंज उठा नारा –“हमर गौरव, हमर राज्य – छत्तीसगढ़!”और “जय छत्तीसगढ़! जय हिंद!” के जयघोष से पूरा परिसर गर्व और उल्लास से भर गया।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Oct 31 , 2025
: मेरे प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों, राज्य स्थापना दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर मैं आप सभी को हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मैं, यह संदेश लिखते हुए गर्व और उत्तरदायित्व की भावना से अभिभूत हूँ, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी रजत जयंती मना रहा है। यह वर्ष केवल उत्सव […]