आईजी ने बिलासपुर एसएसपी द्वारा चलाए गए चेतना अभियान की तारीफ की

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला ने ली बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक

बिलासपुर जिला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना/चौकी प्रभारियो को दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस बिलासपुर के सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें शासन एवं पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकता के बिंदुओं और बेसिक पुलिसिंग की समीक्षा की गई । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपने रेंज के सभी जिलों की कार्यो की समीक्षा और आवश्यक दिशा निर्देश देकर पूरे रेंज में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित की जा रही है । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी अधिकारियों को अपने कार्यों को समय पर और प्रभावी तरीक़े से पूरा करने एवं बेसिक पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही ग़ैर अनुशासित आचरण व भ्रष्ट कार्यो में संलिप्तता होने पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें दंडित करने के लिए निर्देशित किया ।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन पर विशेष ज़ोर दिया गया ।बीट सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाकर प्रत्येक कर्मचारी के कार्यों का सही मूल्यांकन , साप्ताहिक डायरी के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया । गुंडे बदमाशों पर बेहतर कार्रवाई करने, पुराने, असक्रिय ,गुंडे बदमाशों को माफ़ी सूची में लाने तथा नवीन निगरानी गुंडा फाइल खोलने हेतु निर्देशित किया गया । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से परेड ,अनुशासन, OR पेशी , रिकॉर्ड नष्टीकरण, विजिबल पुलिसिंगके माध्यम से बेसिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । लंबित अपराध लंबित चालान का शीघ्र निराकरण एवं गंभीर अपराधों का 90 दिन में , व अन्य अपराधों का 60 दिन के भीतर निराकरण करने हेतु सभी विवेचकों को सख़्त निर्देश दिए गए ।

उन्होंने जप्त वाहन ,राजसात वाहन में बिलासपुर ज़िले की अच्छी कार्रवाई कीप्रशंसा भी की । Naveen कानूनों एवं विवेचना में सहायक विभिन्न app जैसे ईस समान ई साक्ष्य समन्वय portal निदान portal , NATGRID, cri-MAC आदि के अधिक से अधिक उपयोग एवं आवश्यकतानुरूप कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी बल दिया गया

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा लंबित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया ।सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चेतना अभियान की तारीफ़ करते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सामुदायिक पुलिसिंग को एक नया आयाम दिया है यह एक ऐसा अभियान है जिसमे चेतना अभियान द्वारा नशा, महिला और बाल अपराध, साइबर, सड़क दुर्घटनाओं और सुरक्षा, और अन्य संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के साथ समाज में जागरूकता लाने और सुरक्षित समाज बनाने हेतु अच्छी अभियान है ।

डॉ. संजीव शुक्ला आईपीएस आईजीपी बिलासपुर द्वारा मुख्य रूप से बेसिक पुलिसिंग, सड़क सुरक्षा, अनुशासन, प्रभावी कार्यवाही, NATGRID, cri-MAC, NEFIS आदि पर विशेष रूप से फ़ोकस करते हुए निर्देश दिये कि सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा जिला में बेहतर कार्य कर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करें ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित सभी बिन्दु पर अक्षरशः पालन कर भविष्य में और बेहतर पुलिसिंग कर अपराध नियंत्रण और सभी पहलू पर बेहतर परिणाम देने हेतु आश्वस्त किया गया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर में पानी की समस्या, दूषित पेयजल आपूर्ति, पूर्व विधायक शैलेश पांडे के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला कांग्रेस पार्षद दल

Tue May 13 , 2025
*शैलेश पांडे ने कलेक्टर से कहा–अरपा बैराज का काम पूरा हो ताकि शहर में जल स्तर सुधर सके,जनता को पानी की समस्या न हो* *नेताप्रतिपक्ष भरत ने कहा की दूषित पानी की जांच करवाई जाए और जरूरी बोर करवाए जाएं* बिलासपुर। शहर में पानी की किल्लत , दूषित पेयजल समस्या […]

You May Like

Breaking News