*डाॅ विनय कुमार पाठक के छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रदेय पर पी एच डी


बिलासपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर से सोनू कुमार मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़ी’ भाषा अध्ययन की परम्परा और डाॅ विनय कुमार पाठक’ विषय पर हिंदी में पी एच डी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपना शोध प्रबंध डाॅ सविता मिश्रा प्राध्यापक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष शासकीय दूधाधारी बजरंग कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के कुशल मार्ग -दर्शन में प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डाॅ पाठक के हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी के प्रदेय पर देश के अनेक विश्व विद्यालयों से डाॅ पाठक पर केंद्रित एक दर्जन पी एच डी व डी लिट की दोहरी उपाधि प्राप्त कर जहाँ डाॅ पाठक ने अकादमिक ढ़ंग से पूरे देश में एकमेव व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं,वही इनके मार्गदर्शन में ६३ लोगों को भी पी एच डी की उपाधि मिलना अपने आप में एक मिशाल है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक के खिलाफ शिकायत असत्य पाया गया,जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने पीसीसी को जांच रिपोर्ट भेज नायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा को निरस्त करने कहा

Sat Mar 1 , 2025
बिलासपुर । नगर निगम के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के ऊपर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी द्वारा लगाए गए खिलाफ में कार्य करने का आरोप जांच में असत्य पाया गया है । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे गए पत्र में प्रमोद नायक के खिलाफ अनुशासनात्मक […]

You May Like

Breaking News