केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू और विधायक धरम कौशिक ने रेल हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात कर जाना हालचाल

 बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद  तोखन साहू आज सायं सेंट्रल रेलवे अस्पताल एवं सिम्स अस्पताल, बिलासपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में घायल यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

श्री साहू ने प्रत्येक घायल यात्री से बातचीत कर उनके उपचार की जानकारी ली और चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

श्री साहू ने बताया कि वे इस पूरे हादसे की जानकारी निरंतर प्राप्त कर रहे हैं और राहत व बचाव कार्यों की स्थिति पर रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव एवं मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रभावित यात्रियों की सहायता में जुटी हैं।

इस दौरान श्री साहू ने कहा कि “यह दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों और प्रभावित परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति व संबल मिले।”

इस अवसर पर बिल्हा विधायक  धरमलाल कौशिक , जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रेन दुर्घटना मामले में लोको पायलट के खिलाफ नहीं बल्कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है: एसएसपी

Thu Nov 6 , 2025
बिलासपुर। लालखदान के पास मेमू लोकल और मालगाड़ी में टक्कर की घटना में तोरवा पुलिस द्वारा लोको पायलट के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है बल्कि अज्ञात के खिलाफ मामला कायम किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कुछ समाचार पत्रों […]

You May Like

Breaking News