
कांग्रेस पदाधिकारियों ने सरकंडा थाने में दिया ज्ञापन ,फर्जी डाक्टर ने अपोलो अस्पताल की कर दी घोर बेइज्जती, प्रयागराज से हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर। कई लोगों के हार्ट का आपरेशन कर उन्हें मौत के मुंह धकेल देने वाले अपोलो के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम को हालांकि यूपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है लेकिन उसके द्वारा 19 साल पूर्व मप्र शासन के पूर्व और छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का भी आपरेशन करने और 20 दिन बाद श्री शुक्ला के देहांत हो जाने की घटना को बिलासपुर जिला कांग्रेस ने जोरशोर से उठाया है और उक्त फर्जी डाक्टर और अपोलो प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में सरकंडा थाने में फर्जी डॉक्टर श्री यादव और अपोलो प्रबन्धन के विरुद्ध हत्या और षड्यंत्र की धारा के तहत कार्यवाही करने की मांग कर अपोलो प्रबन्धन और अस्पताल की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने अपोलो प्रबंधन ,सरकंडा थाना पहुंचकर तथा पूरे मामले को लेकर प्रेसवार्ता कर अपोलो को चौतरफा घेरने का प्रयास किया है।
मप्र के देवास में इस डाक्टर पर आरोप है कि उसके आपरेशन किए 8 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। अपोलो प्रबन्धन ने चर्चित डॉक्टर विक्रमादित्य को मध्यभारत्न के सर्वश्रेष्ठ हार्ट व लेप्रोस्कोपिक सर्जन के रूप में पेश किया था। जलवा इतना था कि जब वे अपोलो के अंदर प्रवेश करते थे तो दो गार्ड पूरे टाइम उनके आगे और पीछे चलते उनके लिए रास्ता बनाते थे। मप्र सरकार द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय पहल करने के कारण ही उक्त फर्जी डाक्टर को यूपी में गिरफ्तार किया गया ।पता चला कि यही फर्जी डाक्टर अपोलो बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए छग विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला का भी आपरेशन किया था और श्री शुक्ला का देहांत हो गया था तो बिलासपुर में भी कांग्रेस के नेता सक्रिय हुए।


कांग्रेस नेता श्री केशरवानी अन्य नेताओं के साथ अपोलो भी पहुँचे। उनके अपोलो पहुँचने के पहले ही हो हंगामे की आशंका से डरे हुए अपोलो प्रबन्धन ने गेट पर गार्डो और बाउंसरों को तैनात कर दिया, उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल और मरीज व उनके रिश्तेदारों के अलावा किसी को भी अंदर न आने दे।
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जब अंदर पहुँचा तो किसी ने रिस्पॉन्स ही नही दिया। जब कांग्रेसी भड़के तब अफसर चर्चा के लिए पुलिस बल की मौजूदगी में सामने आए। कांग्रेसजनों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के इलाज और उनकी मौत के प्रमाणित दस्तावेज की मांग करते हुए अपोलो प्रबन्धन को इसके लिए 7 दिन की मोहलत दी है।
आरोप है कि डॉ विक्रमादित्य के इलाज के दौरान लगभग 80 फीसदी मरीजो के मौत का दाग अपोलो प्रबन्धन पर लगा है।

मंगलवार को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने सरकण्डा थाना पहुंच पुलिस को लिखित और हस्ताक्षरित शिकायत सौप मांग की है कि है कि इसी फर्जी डॉक्टर ने पूर्व विधानसभा स्पीकर स्व राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य लोगो के हृदय का ऑपरेशन किया जिसमें राजेन्द्र शुक्ल सहित अन्य लोगो की मृत्यु हो गई , उक्त डॉक्टर की डिग्री फर्जी पाई गई है
चूंकि अपोलो में उक्त डॉक्टर द्वारा किया गया ऑपरेशन से मरीजो की मृत्यु हो गई ,जो एक सुनियोजित हत्या है,जिसमे डॉक्टर सहित अपोलो प्रबन्ध भी उतना ही दोषी है ,जितना उक्त डॉक्टर, उक्त डॉक्टर की डिग्री की जांच किये बिना उन्हें मरीजो के जीवन से खिलवाड़ करने देना अपोलो प्रबन्धन की घोर लापरवाही है ।
कांग्रेस नेताओं ने उक्त डॉक्टर के इलाज के बाद मरीजो की हुई मौतों, और उसके बाद भी अपोलो प्रबन्धन द्वारा डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर न कराने को प्रबन्धन और उक्त फर्जी डॉक्टर के बीच सांठगांठ और गम्भीर साजिश बताते हुए
फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जान केम ,डॉ प्रताप रेड्डी ,चैयरमेन अपोलो हॉस्पिटल प्रीथा रेड्डी, एजीकेटिव्ह चैयरमेन अपोलो हॉस्पिटल ,डॉ मनीष मट्टू, रिजनल हेड अपोलो हॉस्पिटल
अर्णव राहा,यूनिट हेड बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने ऐसे डॉक्टर की नियुक्ति को लेकर अपोलो प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही अपोलो ग्रुप के चेयरमैन डॉ प्रताप रेड्डी, एक्सक्यूटिव चेयरमैन प्रीथा रेड्डी समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज करने की मांग की है। यही नहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सरकंडा थाने में सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज करने की मांग करते हुए लिखित शिकायत की है। श्री केशरवानी ने यह भी मांग की है कि अपोलो प्रबंधन वर्तमान में सेवा दे रहे सभी डॉक्टरों की डिग्री सार्वजनिक करे। ताकि कोई फर्जी डिग्री के आधार पर काम कर रहे हो तो वो बेनकाब हो सके और समय रहते उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।
सरकंडा पुलिस को ज्ञापन सौंपने के दौरान
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ,पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र साहू,प्रवक्ता ऋषि पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, महामंत्री समीर अहमद समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।
बेलतरा विधायक के चेतावनी का नहीं हुआ असर
अपोलो प्रबन्धन पर किसी का नियंत्रण ही नही है। इससे पूर्व बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने आयुष्मान योजना को नकारने के कारण गरीबो को मुफ्त उपचार की सुविधा न मिलने पर अपोलो प्रबन्धन को चेतावनी दी थी कि या तो शासन की जमीन खाली कर अपना डेरा डंडा समेट लो या गरीबो का आयुष्मान योजना का लाभ दो, सीएमएचओ ने भी इस बाबत पत्र भेजा पर अपोलो ने ठेंगा दिखा दिया। फर्जी डाक्टर के मामले में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपोलो को नोटिस भेज कर जानकारी मांगी है।
