विवेकानंद नगर वार्ड क्रमांक 43 में इस बार भी मोती गंगवानी का जादू चलेगा!सहज सरल मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वार्ड के नागरिकों पर है अच्छा प्रभाव

बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक41 विवेकानंद नगर में पार्षद चनाव के लिए इस बार भी दोनों पुराने चेहरे आमने-सामने हैं ।भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपने पूर्व प्रत्याशी मोती गंगवानी को फिर से चुनाव मैदान पर उतारा है वहीं पिछले चुनाव में पराजित प्रत्याशी तजमुल हक को कांग्रेस  ने प्रत्याशी घोषित किया है । भाजपा प्रत्याशी मोती गंगवानी पिछले चुनाव में तज्जमुल हक को हराया था और उसके पहले चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद निर्वाचित हुए थे । वार्ड के नागरिकों का कहना है कि मोती भाऊ  सहज ,सरल  व्यक्ति है और लोगों को वे आसानी सुलभ हैं ।वे बिना किसी भेदभाव के वार्ड के हर नागरिकों का काम करने हर समय उपलब्ध रहते है । उन्होंने पार्षद रहते हुए अपने दो कार्यकाल में वार्ड में विकास के पर्याप्त काम करवाए है ।इसलिए तीसरी बार वार्ड के नागरिकों का  वोट हासिल करना उनका हक बनता है । मोहल्ले के ही एक युवा  वोटर का कहना था : कोई नहीं है टक्कर में ,मत पड़ो किसी के चक्कर में अपना भाऊ मोती है सबके दिलों में ।रही बात कांग्रेस के प्रत्याशी की तो वे पिछला चुनाव मोती भाऊ से ही हारे थे उसके बाद उनका दर्शन  ही नहीं हुआ । अब वे फिर चुनाव लड़ रहे लेकिन मतदाताओं से उनका जीवंत संपर्क है ही नहीं ।

भाजपा प्रत्याशी मोती गंगवानी पूरे 5 साल वार्ड के लोगों के लिए सक्रिय रहे इस नाते वोटरों की वे पहली पसंद हैं । मोती गंगवानी को हर छोटे बड़े वर्ग के लोग पसंद करते है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के कुछ नेता शहर के कुछ नामचीन लोगों के पास जाकर मोती गंगवानी का इस बार  पक्ष नहीं लेने और कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करने  का  अनुरोध कर आए है।  कांग्रेस प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रात में वोटरों को अपने पक्ष में करने लगातार कोशिश कर रहे है । लेकिन इस बार  गरीब और माध्यम वर्ग के मतदाता किसी के भी प्रलोभन में नहीं आने वाले है । पिछले चुनाव में  इस वार्ड के कुल7836 वोटरों में से 5118 वोटरों ने मतदान किया था । जिसमें पुरुष वोटर 2630 और महिला वोटर2488 थे । इसमें से मोती गंगवानी को 2537 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी तज्जमुल हक को 2423 वोट प्राप्त हुए थे । इस बार वोटरों की संख्या बढ़ी है । भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड की अधिकांश महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने का काम किया है ।जाहिर है सर्वाधिक महिलाओं का वोट मोती गंगवानी को मिलेगा ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवेकानंद नगर वार्ड क्रमांक 41 तोरवा में इस बार भी मोती गंगवानी का चलेगा जादू,सहज,सरला,मिलनसार व्यक्तित्व के कारण वार्ड के नागरिकों में है अच्छा प्रभाव

Fri Feb 7 , 2025
बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक41 विवेकानंद नगर में पार्षद चुनाव के लिए इस बार भी दोनों पुराने चेहरे आमने-सामने हैं ।भारतीय जनता पार्टी ने जहां अपने पूर्व प्रत्याशी मोती गंगवानी को फिर से चुनाव मैदान पर उतारा है वहीं पिछले चुनाव में पराजित प्रत्याशी तजमुल हक को […]

You May Like

Breaking News