*एनएसएस शिविर में नमाज पढवाने का मामला,आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा  को पुलिस ने रात 3 बजे घर से किया गिरफ्तार

बिलासपुर ।  गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा 07 दिवसीय एनएसएस शिविर दिनांक 26.03.2025 से 01.04.2025 तक ग्राम शिवतराई कोटा में आयोजित किया गया था।  उक्त कैंप में शामिल छात्रों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर, कि उक्त शिविर में दिनांक 31.03.2025 को अनावेदकगणों द्वारा एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाया  गया , के आवेदन जांच उपरांत, अनावेदकगणों  प्रो.दिलीप झा, डाॅ. मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के विरूध्द बीएनएस की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 छ.ग. धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध कर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

अपराध में  विवेचना उपरांत अपराध सबूत पाए जाने से, आरोपी द्वारा विवेचना व  साक्ष्य को प्रभावित करने, तथा विवेचना में सहयोग नहीं करने के कारण आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को आज दिनांक 1.5.25 गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया  है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालने के पहले ही अपोलो अस्पताल के फर्जी डाक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव दमोह जेल से गिरफ्तार,बिलासपुर लाया जा रहा

Thu May 1 , 2025
पुलिस द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही   डॉक्टर के कृत्य को क्रूरतम कृत्य मानते हुए कठोर दंड दिलाने हेतु तथ्यात्मक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है     बिलासपुर ।  अपोलो अस्पताल के फर्जी डाक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को मप्र के […]

You May Like

Breaking News