निर्दलीय पार्षद चुनाव लड़ने वाला पंकज सिंह निकला अंतराज्यीय शराब तस्कर के संगठित गिरोह का प्रमुख सदस्य ,रायपुर में हुआ गिरफ्तार ,दुबई से भी कनेक्शन

बिलासपुर ।। नगरीय निकाय चुनाव में बांटने कंटेनर में भर कर 100 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब का परिवहन करने वाले मुख्य सरगना पंकज सिंह को रायपुर में  गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया । आरोपी के द्वारा दुबई की कंपनी से आर्डर पर गोवा से भूटान ले जाने के लिए  अवैध शराब मंगाई गई थी। मुख्य सरगना पंकज सिंह ने कंटेनर के ड्राइवर को 40 50 पेटी बिलासपुर में भी उतारने कहा था जिसके लिए ड्राइवर को बड़ी रकम मिलने वाली थी।

 – बिलासपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते महीने आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। जांच के दौरान, कार चालक रवि शर्मा से कुल 480 बोतल बरामद हुई, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में रवि शर्मा ने बताया कि आगे एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई है और उसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का निर्देश मिला था। पुलिस ने छतौना क्षेत्र में उक्त कंटेनर को रोककर जांच की,तो उसमें 990 पेटी विदेशी शराब मिली। ट्रक चालक शिव कुमार सैनी से पूछताछ करने पर उसने गोलमोल जवाब दिया। जब कंटेनर के दस्तावेजों की जांच की गई, तो पाया गया कि परमिट में 1000 पेटियों का जिक्र था, लेकिन मौके पर केवल 990 पेटियां मिलीं। जिस पर आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम की संगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में बड़े संगठित गिरोह के शामिल होने की संभावना पर आबकारी विभाग के आवेदन पर 23 फरवरी 2025 को थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में अपराध क्रमांक 192/25 अंतर्गत धारा 316(3) और 61(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। थाना सिविल लाईन मे अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आबकारी विभाग से प्राप्त दस्तावेजो के अवलोकन पर 1000 पेटी शराब भरा हुआ कंटेनर ,दुबई द्वारा दिये गए आर्डर पर गोवा से भूटान जा रहा था। इसी क्रम मे पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी रवि शर्मा एवं शिव कुमार सैनी के बताए अनुसार गोवा, दिल्ली , छत्तीसगढ़ एवं हरयाणा के लोगो का बैंक अकाउण्ट खंगाला गया जिसमे आरोपियो के साथ पंकज सिंह एवं जय प्रकाश बघेल का लेनदेन होना पाया गया।
मामले की विवेचना में आरोपी ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि उसे 30-40 पेटी बिलासपुर में खाली करने के लिए कहा गया था और इसके बदले उसे 50,000 रुपये मिलने थे। इस पूरे कार्य में दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हैं। इस गिरोह का एक प्रमुख सरगना पंकज सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर था, जो कि घटना दिनांक के बाद से फरार चल रहा था। इसी दौरान लोकल और टेक्निकल इनपुट से आरोपी पंकज सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर के रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना से तत्काल बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निर्देशन पर विशेष टीम को रायपुर रवाना किया गया, जहाँ व्ही आई पी रोड स्थित एक कॉलोनी से घेराबंदी कर पंकज सिंह पकड़ा गया। प्रकरण मे वरिष्ठ कार्यालय के माध्यम से पत्राचार कर दुबई एवं भूटान की कंपनी के संबंध मे जानकारी मांगी गई है।
मामले के संबंध में विवेचना जारी है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहर में बनेगा आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा और उच्च स्तरीय तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित 75 बिस्तर वाला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल

Tue Mar 18 , 2025
बिलासपुर,। बिलासपुर सहित संभाग के लोगों को जल्द ही निजी अस्पतालों की महंगे इलाज से राहत मिलने वाली है। आधुनिकतम चिकित्सा सुविधा और उच्च स्तरीय तकनीकी उपकरणों से सुसज्जित 75 बिस्तर वाला क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बिलासपुर में जिला अस्पताल के नजदीक बनने जा रहा है। गंभीर और आपात स्थिति में […]

You May Like

Breaking News