
बिलासपुर, 14 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (सिम्स) में 2025-26 सत्र का पहला एमबीबीएस प्रवेश बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल ने लिया। विद्यानगर निवासी मीमांसा (पिता: राजकुमार अग्रवाल, माता: सुलोचना अग्रवाल) ने ऑल इंडिया रैंक (अनारक्षित ) में 9356वीं रैंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की।
सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने मीमांसा का औपचारिक स्वागत करते हुए उन्हें प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह डॉ भूपेंद्र कश्यप. डॉ. सागरिका प्रधान, डॉ. सचिन पांडे, डॉ. कमलजीत बासन, डॉ. कालीचरण नथनी, डॉ. माधुरी अंजना कुजूर, डॉ. जंदेल सिंह ठाकुर सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Thu Aug 14 , 2025
बिलासपुर । बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए काम को लटका कर रखने वाले ठेका कंपनियों पर करोड़ों का अर्थदंड लगाया है और ठेका को भी निरस्त कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। पहली […]