ये भी गजब है !घंटा चोर गिरोह के तीन चोर पुलिस से हुई मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार; पहले रेकी फिर मंदिरों में करते थे चोरी, पीतल के 85 घंटे बरामद.

 

 पुलिस ने मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह को धर दबोचा। उनके पास से मंदिरों से चोरी हुए पीतल के 85 घंटे बरामद हुए। उत्तर प्रदेश के  सुजानगंज, एसओजी, तेजीबाजार व खुटहन थाना की संयुक्त टीम की बुधवार की भोर में बदमाशों से मुठभेड़ हुई।जिसमें दो शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले दो साथी फरार हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया।एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह के मुताबिक पुलिस टीम ने भोर में सुजानगंज थाना के ग्राम बारा नहर पुलिया के पास जब संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी, तभी पांच बदमाश पिकअप से आते दिखाई दिए और पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश बृजेश गौतम निवासी कोटिला मुरादपुर बदलापुर के पैर में गोली लगी।

इसके अलावा पप्पू उर्फ प्यारे लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा, हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव निवासी थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो साथी रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर, अरुन उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा निवासी बरचौली (रामगंज) थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ फरार हो गए।

घायल बदमाश बृजेश गौतम को को सीएचसी सुजानगंज भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसमें गिरोह का मुख्य बृजेश के खिलाफ कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मैजिक गाड़ी, एक बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन, चोरी किए गए 85 पीतल के घंटे व 2800 रुपये नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने दो अन्य साथियों के नाम उजागर किए, जो फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा आदि रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कूट रचित दस्तावेज से जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले मे फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला च्वाइस सेंटर संचालक गिरफ्तार !

Wed Jul 9 , 2025
   **अब तो च्वाइस सेंटर संचालित करने वाले भी संदेह के दायरे में,पता नहीं अब तक कितने फर्जी आधार कार्ड बनाए होंगे? इसकी भी जांच होनी चाहिए** बिलासपुर । प्रधान आरक्षक की पुश्तैनी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर और रजिस्ट्री करवा बेच देने के मामले में सरकंडा पुलिस ने आज […]

You May Like

Breaking News