
*👉 बदमाश द्वारा अपनी ही मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग करना नहीं देने पर गाली गलौच कर मारपीट करना*
*👉आरोपी के विरुद्ध धारा 119 (1) 296, 351 (2) 115 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*
*👉आरोपी दिनेश राठौर उम्र 29 साल निवासी नेताजी चौक जांजगीर थाना जांजगीर*
जांजगीर । आरोपी दिनेश राठौर जो कि आये दिन शराब का सेवन कर वाद विवाद करते रहता था ,उसके द्वारा कल 21 सितंबर को घर में अपनी मां से शराब पीने के लिये पैसा मांगा नहीं देने पर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा और मारपीट किया। घर के लोग बीच बचाव किये तो चाकू लेकर उसे मारने के लिये दौडा तब वह जान बचाकर भागी जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी दिनेश राठौर को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक मणिकांत पांडेय प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर राजकुमार चंद्रा आरक्षक राजू लातेवाल का सराहनीय योगदान रहा।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Sep 22 , 2025
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता ,पदाधिकारी जसबीर चावला ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक को भेजे अपने इस्तीफे में श्री चावला ने पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना,छत्तीसगढ़ के लिए मिले फंड के बाद भी बैंक […]