
•*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुविभाग वार की समीक्षा*
•*प्रत्येक बदमाशों पर नजर रखने बनाई गई कार्ययोजना*
दुर्ग सबडिवीजन के सभी थाना/चौकी प्रभारियों एवं मददगार, रीडरों का पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा बैठक लिया गया।
बैठक में विभिन्न थानो के निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की हिस्ट्रीशीट को अद्यतन करने के संबंध में पृथक पृथक थाना वार जानकारी लिया गया।
निगरानी रजिस्टरो मे आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करने एवं ऑनलाइन ICJS से आपराधिक रिकॉर्ड निकाल कर रजिस्टरो मे अपडेट करने हिदायत दी गई।सजायाबो की जानकारी दर्ज कर, चाल- चलन एवं गुजर बसर जाँच कर रजिस्टर को अपडेट करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया। थाना के प्रत्येक आरक्षक, प्रधान आरक्षक, एवं विवेचकों को नामजद जिम्मेदारी देकर बदमाशों की लगातार चेकिंग करने बताया गया।हिस्ट्रीशीट में प्रत्येक तीन-तीन माह में राजपत्रित अधिकारियों का टिप दर्ज करने संबंधी आवश्यक निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में दुर्ग अनुभाग के सभी थाना/ चौकी प्रभारी एवं dcrb के कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Wed Oct 8 , 2025
• *60/90 दिवस समयावधि के भीतर सभी प्रकरणों का निराकरण करना अनिवार्य* •*गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को सतत चेक कर मांनिटरिंग करने हेतु दिया गया निर्देश* •*पुलिस अधि./कर्म. को स्वास्थ्य रहने हेतु नियमित रूप से योग व व्यायाम करने का संदेश* *सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट/सीट बेल्ट का […]