एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनटीपीसी कोरबा और नगर निगम कोरबा के बीच शहर में एक तृतीयक सीवेज जल शोधन संयंत्र (Tertiary Sewage Water Treatment Plant) की स्थापना हेतु स्मृति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

इस उन्नत शोधन संयंत्र की स्थापना के लिए एनटीपीसी ने ₹111 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे शुद्ध किए गए सीवेज जल का उपयोग एनटीपीसी कोरबा प्लांट में औद्योगिक कार्यों के लिए किया जाएगा। यह पहल छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शहर द्वारा सीवेज जल के पुन: उपयोग की दिशा में उठाया गया एक अग्रणी कदम है।

इस परियोजना से पहले भी, एनटीपीसी कोरबा द्वारा ₹14 करोड़ से अधिक की राशि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना के लिए प्रदान की जा चुकी है, जो समुदाय के विकास और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ साहित्यकार एवं भाषाविद डॉ पालेश्वर प्रसाद शर्मा : एक मई को जिनका अवतरण दिवस है ,जिनके बारे में  पूर्व प्रोफेसर डॉ चित रंजन कर का पढ़ें आलेख:व्यक्ति वह है जो व्यक्त हो

Wed Apr 30 , 2025
व्यक्ति वह है, जो व्यक्त हो। ‘अभिव्यक्ति’ शब्द का जन्म ‘व्यक्ति’ शब्द के बाद हुआ है, परंतु दोनों साथ-साथ चलते हैं। व्यक्ति कितना सुंदर है, कितना चरित्रवान है, कितना विद्वान है, कितना बलिष्ठ है, कितना धनवान है? इससे समाज को तब तक लाभ नहीं होता, जब तक ये सारी विशेषताएं […]

You May Like

Breaking News