हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अलावा जिला अधिवक्ता संघ, आई एम ए, मर्चेंट एसोसिएशन और पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जैसे बड़े संगठनों के लोग भी शामिल हुए
प्रधानमंत्री की यात्रा के पहले अपनी मांग को बल देने आंदोलन को तेज किया जाएगा
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज महाधरना आंदोलन स्थल पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल आंदोलन को अंजाम दिया। गौर तलब है कि राज्य के बजट में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट बिलासपुर को ४ सी श्रेणी में उन्नयन के लिए कोई घोषणा न होने और ना ही कोई राशि मंजूर किए जाने के विरोध में इस आंदोलन की घोषणा समिति ने की थी। समिति ने कहा कि यह अत्यंत निराशाजनक है कि लगातार 4 सी एयरपोर्ट के लिए प्रतिबद्धता जताने और यहां तक की हाई कोर्ट में अंडरटेकिंग देने के बाद भी राज्य सरकार ने अपने बजट में 4 सी एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट के लिए कोई घोषणा या आवंटन नहीं दिया।
आज के भूख हड़ताल आंदोलन में जहां समिति के सदस्य सर्वश्री मनोज श्रीवास, समीर अहमद, बद्री यादव, गजेंद्र श्रीवास्तव और सुदीप श्रीवास्तव भूख हड़ताल में बैठे । वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवीर सिंह चावला और पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ठ नागरिक ७० वर्ष के मनोहर खटवानी ने भी आज के भूख हड़ताल में शिरकत की। इन साथियों के भूख हड़ताल में बैठने के अलावा पूरे दिन प्रमुख लोगों का आंदोलन स्थल पर आकर समर्थन देना जारी रहा। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अधिवक्ता संघ के साथी चंद्रशेखर वाजपेई आशुतोष शर्मा मनोज शर्मा आदि के साथ करीब 20 अधिवक्ता न्यायालय कार्य से समय निकालकर धरना स्थल पहुंचकर समर्थन दिए। वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव और संदीप दुबे भी हाई कोर्ट से आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के जयप्रकाश मित्तल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर देवेंद्र सिंह पूर्व संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर पूर्व महापौर रामशरण यादव पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला महापौर के प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशेरवानी आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला और नीलोतपल शुक्ला, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रविंद्र सिंह ठाकुर भी प्रमुख रूप से आंदोलन में समर्थन देने के लिए पहुंचे।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपने मांग के पक्ष में तर्क रखते हुए बताया कि बिलासपुर एयरपोर्ट पर आज भी उतनी ही सुविधाएं हैं जितनी 1 मार्च 2021 को एयरपोर्ट प्रारंभ होने के समय थी। अभी भी रनवे की लंबाई 1500 मीटर ही है । अभी भी टर्मिनल भवन 100 से अधिक यात्रियों को एक साथ हैंडल नहीं कर सकता । अभी भी नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। समिति ने कहा कि इन चार सालों में बिलासपुर का एयरपोर्ट 4c श्रेणी का बन जाना चाहिए था परंतु यह कार्य पूरा नहीं किया गया। पिछली सरकार के समय जहां काम की गति पर्याप्त तेज नहीं थी तो इस सरकार में तो काम लगभग रुक सा गयाहै। सेना और रक्षा मंत्रालय के द्वारा जमीन वापसी की सहमति देने के बावजूद उस जमीन का हस्तांतरण एयरपोर्ट के नाम ना कर पाना राज्य सरकार की बड़ी सफलता है। वही 4c एयरपोर्ट के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तक नहीं बनाई गई है। ना ही नया टर्मिनल भवन बनाया गया। समिति ने कहा कि लगभग 300 करोड रुपए बिलासपुर एयरपोर्ट के ४ सी श्रेणी में उन्नयन के लिए चाहिए और यह राशि एक साथ भी नहीं चाहिए राज्य सरकार प्रतिवर्ष 100 करोड़ के दर से या आवंटन कर सकती है परंतु पूरे 300 करोड़ की घोषणा एक साथ होनी चाहिए। वर्तमान राज्य सरकार 2 बजट पेश कर चुकी है परंतु अभी भी बिलासपुर का एयरपोर्ट उनकी प्राथमिकता की सूची में नहीं है।
आज के भूख हड़ताल आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इनमें आगमन के कम से सर्वश्री
महेश दुबे टाटा, देवेंद्र सिंह ठाकुर रवि बनर्जी राकेश दुबे प्रकाश बहरानी संतोष पीपलवा रघुराज सिंह संजय सिंह ठाकुर शिवम दुबे साबर अली केशव गोरख फिरोज खान सीमा पांडे निलेश मंडेवार अमर बजाज दिलीप पाटिल विजय तिवारी दिनेश कश्यप अकील अली मोहन शेर अनीश गंधर्व नारद श्रीवास रजनीश तिवारी उमेश नायक अनिमेष शर्मा अमित बाजपेई मन्नू मिश्रा यतीश गोयल राहुल गोस्वामी कविता शर्मा मीनाक्षी राठौर रवि शंकर सिंह शिल्पा जोशी रणजीत सिंह खनूजा शिव मुदलियार संदीप मिश्रा संजय दवे बबलू केसरवानी राजेश कुमार मोहसिन अली आदि शामिल हुए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने आज इस आंदोलन के बाद यह घोषणा की की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर प्रवास के पहले बिलासपुर एयरपोर्ट के ४ सी श्रेणी की मांग और सभी महानगरों तक सीधी उड़ान को मजबूत तरीके से उठाने के उद्देश्य आंदोलन को तेज किया जाएगा। सुबह आंदोलन की शुरुआत के समय देवेंद्र सिंह ठाकुर ने तिलक लगाकर और माल्यार्पण करके आंदोलन कार्यों को भूख हड़ताल पर बिठाया और संध्या को रामशरण यादव अशोक भंडारी और प्रियंका शुक्ला ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई

