बिलासपुर पुलिस एवं स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा ग्राम अजयपुर नेवरा थाना कोटा क्षेत्र में चलाया गया सियान चेतना जन जागरूकता अभियान

🔶 अभियान के तहत‌् शैक्षणिक संस्थान, सामाजिक संगठनों एवं आम जनता व ग्रामीणों को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध एवं समाज सुधार संबंधी विषयों पर जानकारी दी गई

🔶 कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं एवं पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करने हेतु उपयोगी सुझाव दिए तथा सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया।

🔶*सियान चेतना* अभियान के तहत सभी ग्रामीण वरिष्ठ जनों को किया गया सम्मानित।

बिलासपुरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में आज 4 सितंबर को बिलासपुर पुलिस द्वारा स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के तत्वाधान में “सियान चेतना जन जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में कानून, सुरक्षा, नशा उन्मूलन तथा सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों को समाज में उचित सम्मान दिलाना है ।

अतिरिक्त.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा ने अपने संबोधन में कहा कि— “सुरक्षित समाज के निर्माण में पुलिस और जनता की संयुक्त जिम्मेदारी है। इस प्रकार के अभियान से समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है।

स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने बताया कि संस्था लगातार समाजहित के लिए कार्य कर रही है और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

कार्यक्रम समापन दौरान “स्वयं सिद्धा फाउंडेशन” की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया , साथ ही वहाँ उपस्थित मातृ शक्तियों को साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अभियान में बिलासपुर पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमती अर्चना झा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती माली, थाना प्रभारी कोटा श्री तोप सिंह नवरंग एवं पुलिस टीम, स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा, संरक्षक नवीन चंद्र दुबे , ज्योति मिश्रा, उनकी टीम, गांव के सरपंच, पंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में कानून का पालन, नशा त्याग, महिला एवं बाल सुरक्षा, और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करना है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेशनल हाईवे एवं टोल प्लाजा के अधिकारियों कर्मचारियों  आवश्यक बैठक में नेशनल हाईवे पर सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त पहलुओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान दिए जाने के संबंध में दिया गया आवश्यक निर्देश

Thu Sep 4 , 2025
*🔹ढाबा, होटल और पेट्रोल पंप के आस पास अनाधिकृत रूप से एकत्रित होने वाहनों को नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग टीम को हटाने दिए गए निर्देश* 🔹 अधिकृत ढाबो के सामने खड़े होने वाले वाहनों को टोकन देकर नियत समय पर हटाने दिए जावे निर्देश, उल्लंघन पर पर की जाएगी कार्यवाही। *🔹गैर […]

You May Like

Breaking News