
बिलासपुर । पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ललित अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र चावड़ा, सचिव रूप रतन सिंह व कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया हैं कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के धोखेबाज अपने आप को पंजाब नैशनल बैंक का कर्मचारी बताकर बैंक के सम्मानित ग्राहकों को एसएमएस, वाट्सएप्प मैसेज या ईमेल कर उनके केवायसी को अपडेट करने, एटीएम कार्ड को एक्टिव करने या अन्य कोई प्रलोभन देते हुए लिंक में एपीके फाईल भेजते हुए लिंक खुलवाने के नाम पर उनके मेहनत की सारी कमाई हड़पने की साजिश कर रहे हैं।
अतः उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लोभ-लालच या भय में ना आवे, कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें धोखा देकर आर्थिक नुकसान पहुँचाने का घिनौना अपराध कर रहा हैं। ध्यान रहे कभी भी कोई भी बैंक आपकी गोपनीय जानकारी संग्रहित नहीं करता हैं। सावधानी ही सुरक्षा है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jul 25 , 2025
🌳छत्तीसगढ़, जिसे भारत का ’धान का कटोरा’ कहा जाता है, सिर्फ कृषि प्रधान राज्य ही नहीं, बल्कि यह अपनी समृद्ध लोकसंस्कृति, रीति-रिवाज़ और त्योहारों के लिए भी प्रसिद्ध है। इन सबमें सबसे पहला और विशेष पर्व है -’हरेली तिहार’। यह पर्व न केवल कृषि से जुड़ा हुआ है, बल्कि यह […]