वाह ! सिम्स चौकी प्रभारी ! आपने तो कमाल कर दिया,वाहन स्टैंड के कर्मी के मोबाइल में फोन पे पर सुविधा शुल्क ले रहे और वापस भी करवा रहे,पीएम रिपोर्ट जल्दी दिलवाने का नजराना 12 हजार? आपकी शिकायत तो आईजी , एस एस पी से हो गई

बिलासपुर । गलत ढंग से पैसे कमाने का भूत अगर किसी पर सवार हो जाए तो उसके लिए नैतिकता कोई मायने नहीं रखता अगर वह सरकारी अमला हो तो अपने अवैध कमाई के जरिए को दूसरे ढंग से कुछ इस तरह मैनेज करता है कि वह किसी भी तरह फंस न सके । सिम्स पुलिस चौकी के प्रभारी डोला राम मरकाम के खिलाफ एस एस पी और आई जी को किए गए शिकायत में मामला कुछ इसी तरह का है । यदि शिकायत को सही माने तो सिम्स चौकी प्रभारी ने नैतिकता की सारी हदें पार करते हुए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को उनके पक्ष मे बनवाने और जल्दी पी एम रिपोर्ट दिलवाने के नाम पर भी अवैध उगाही करने में लगा हुआ है। सिम्स चौकी प्रभारी द्वारा अवैध उगाही भी फोन पे पर कर रहा है । इसके लिए उसने सिम्स के वाहन स्टैंड के ठेकेदार को अधिकृत कर रखा है। मृतक के परिजन से चौकी प्रभारी अवैध उगाही की राशि को फोन पे पर सायकल स्टैंड के ठेकेदार के खाते में डलवाता है ताकि किसी विषम परिस्थिति में वह साफ साफ बच निकले । यह हम नहीं कह रहे बल्कि इसका खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता ने एस एस एस पी और आई जी से इस बात की शिकायत की ।

शिकायतकर्ता सुरेंद्र श्रीवास ने बताया कि उसने सिम्स चौकी के प्रभारी के कहने पर सायकल स्टैंड के ठेकेदार के मोबाइल नंबर पर 12 हजार रु भेजे काम नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने पैसे की वापसी की मांग की तो उन्होंने स्टैंड के ठेकेदार को निर्देशित किया जिस पर स्टैंड ठेकेदार ने शिकायत करता के मोबाइल पर 12 हजार रु फोन पे पर डाल दिया । इसके प्रमाण के तौर पर उसने 12,12 हजार रु के ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी पेश किया है।

सवाल यह उठता है कि अवैध कमाई करने चौकी प्रभारी क्या इतना भी गिर सकता है कि वह मरनी हरनी के मामले को भी कमाई का जरिया बना डाले? ऐसे  लोभी पुलिस कर्मी को तत्काल सिम्स चौकी के प्रभार से हटाकर सस्पेंड करना चाहिए और इस प्रकरण की विभागीय जांच कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए ।वैसे भी साहब कमाऊ किस्म के व्यक्ति हैं। इसके पहले दो बार मोपका चौकी से लाईन हाजिर हुए है और अभी एक महिना भी नही हुआ , सिम्स चौकी मे भी अपनी दुकान सजा बैठे है । अपनी ड्यूटी के प्रति ये कितने गंभीर और ईमानदार  हैं  इनके खिलाफ हुई शिकायत से पता चलता है। ऐसे ऐसे और भी आरोप लगे और पुलिस की बदनामी हो इसके पहले चुकी प्रभारी को  सिम्स से तत्काल हटा कर जांच करना चाहिए । सिम्स में मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्ति के दुखी परिजनों से रुपए ऐंठने वाले पर पीड़ित परिवार की हाय जरूर लगेगी । कहते है टोनही भी एक घर छोड़ देती है लेकिन चौकी प्रभारी तो वह भी नहीं छोड़ रहा ।

पुलिस महानिरीक्षक के दफ्तर में सिम्स चौकी प्रभारी की शिकायत करने आए प्रार्थी सुरेंद्र कुमार श्रीवास ने आई जी दफ्तर के बाहर शिकायत की प्रति देते हुए पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया । उन्होंने आईजी दफ्तर में शिकायत की है उस शिकायत में कुछ इस तरह के आरोप लगाए हैं:

महोदय,

 

मैं सुरेंद्र कुमार श्रीवास पिता स्व. रामलाल श्रीवास उम्र 61 वर्ष निवासी ग्राम केरा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा का हूं जो कि यह शिकायत करता हूं कि दुर्गेश पिता सेतराम टंडन निवासी ग्राम हरदी थाना भटगांव जिला सारंगढ़ की सर्पदंश से 19 सितंबर 25 को सिम्स अस्पताल में मृत्यु हुई थी। जिसका पोस्ट मार्टम सिम्स अस्पताल में कराया गया। जिसके मेमो में स्पष्ट रूप से सर्प दंश का उल्लेख होते हुए भी चौकी प्रभारी द्वारा अवैध वसूली की नियत से पोस्ट मार्टम कराने और पी एम रिपोर्ट संबंधित थाने में जल्दी भेजने के नाम पर सिम्स के चौकी प्रभारी श्री डोला राम मरकाम ने मुझसे पी एम रिपोर्ट प्रदान करने के लिए खर्चा पानी देने के लिए कहा जिस पर 12 हजार रुपए देने की बात हुई जिस पर मैने दिनांक 17 अक्टूबर को चौकी प्रभारी मरकाम द्वारा बताए गए व्यक्ति दिनेश सिंह ठाकुर जो सिम्स में सायकल स्टैंड का ठेकेदार है, के मोबाइल नंबर 9589232041 में फोन पे द्वारा दोपहर 12.37 बजे 12 हजार रुपए भेजा । (जिसका स्क्रीन शॉट आवेदन के साथ संलग्न है)।

 

यह कि उक्त रकम चौकी प्रभारी द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर भेजे जाने के बाद पी एम रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर चौकी प्रभारी मरकाम ने मेरे मोबाइल नबर 7223835555 पर लगभग दो घंटे बाद रिंग करके कहा कि 12 हजार रुपए कम है इतने में काम नहीं होगा। उन्होंने 20 हजार रुपए देने को कहा जिस पर मैने उन्हें कहा कि काम नहीं होता तो पैसे वापस कर दो जिस पर उन्होंने मेरे मोबाइल नंबर 7223835555 पर दोपहर 3 45 बजे 12 हजार रु फोन पे पर भिजवाया यह राशि उन्होंने सायकल स्टैंड के ठेकेदार दिनेश सिंह ठाकुर के मोबाइल नंबर से ही भिजवाया था।

 

अतः महोदय से निवेदन है कि मृतक दुर्गेश टंडन पिता सेत राम का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो अभी तक प्राप्त नहीं है उसे दिलवाया जाए। महोदय, अवैध रूप से कमाई करने के बहुत तरीके है लेकिन मौत, सर्प दंश और पोस्टमार्टम के नाम पर अवैध रूप से राशि की मांग कर पुलिस प्रशासन की छवि खराब करने वाले सिम्स चौकी प्रभारी श्री मरकाम के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की कृपा करें।

ये है शिकायत की कापी

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अरपा मैया की महाआरती से गूंजा बिलासपुर: विश्व के सबसे बड़े स्थाई छठ घाट पर रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन, 2100 दीपों से जगमगाई नदी

Sat Oct 25 , 2025
बिलासपुर। इतिहास साक्षी है कि सभी सभ्यताएँ सदैव नदियों के तटों पर पनपी हैं। बिलासपुर की जीवनरेखा अरपा नदी भी इसी परंपरा की प्रतीक है। किंतु दुर्भाग्य यह है कि जिस प्रकार गंगा, यमुना, नर्मदा और गोदावरी जैसी नदियों को पवित्रता और सम्मान प्राप्त है, उसी प्रकार का आदर अरपा […]

You May Like

Breaking News