बड़े होटल में दो थाने के टी आई का छापा ,मानव अधिकार संगठन के कथित पदाधिकारी आए संदेह के घेरे में

: बिलासपुर, कल शनिवार को  शहर दो थानों के टी आई और साइबर क्राइम वालों ने एक नामचीन होटल के चौथे फ्लोर पर छापा मारा। बताया जाता है पुलिस के पास इनलीगल ट्रेडिंग सेल कंपनी की गतिविधियों को लेकर पक्की सूचना थी। सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र के एक शहर के फर्जी कंपनी के प्रतिनिधि पिछले कई महीनो से लगातार आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में फेक एफडी और फेक बैंक गारंटी की संख्या लगातार बढ़ रही है।

जिस तरह वायदा कारोबार में एक समय गुंडागर्दी बढ़ रही थी उसी  इस समय वहीं स्थिति ब्लाक चेन, मल्टी लेवल मार्केटिंग और इन लीगल ट्रेडिंग की है। 100 दिन, 50 दिन, 40 दिन में पैसा डबल के झांसे देकर पैसा लिया जाता है ट्रेड कराया जाता है। कंपनी अचानक गायब हो जाती है और आदमी ठगी का शिकार होता है।

कथित कंपनी के बिजनेस पार्टनर पैसे से मोटे हो कर ऐश करते हैं। कहा जाता है कि कल जब छापा पड़ा उसके पहले से दिन भर बिजनेस मीट हुई है और  लुभावने वायदे किए गए । भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि पूछताछ के लिए थाना में बैठायें लोगों को छुड़ाने के लिए एक मानव अधिकार संगठन के पदाधिकारीयों ने खूब भाग-दौड़ की कारण जो लोग भाग दौड़ कर रहे थे, जिनके कहने से कर रहे थे वह स्वयं इन लीगल ट्रेडिंग का बादशाह बताया जाता है। बताते है पुलिस ने उन लोगों छोड़ भी दिया है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मनियारी नदी पुल के पास 8 माह का भ्रूण मिला ,फैली सनसनी

Mon Sep 22 , 2025
तखतपुर,( टेकचंद कारडा) ।सोमवार सुबह तखतपुर के मनियारी नदी पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बोरी में भरा हुआ आठ माह का भ्रूण पड़ा देखा। यह नजारा देखते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग […]

You May Like

Breaking News