भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने गृह निवास परसदा में फहराया पार्टी ध्वज

कहा : सेवा, सुशासन एवं अंत्योदय के संकल्प का प्रतीक है भारतीय जनता पार्टी

बिलासपुर।।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर, अपने गृह निवास परसदा पर पार्टी ध्वज फहराकर संगठन के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और राष्ट्रसेवा के संकल्प को पुनः दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह ध्वज न केवल पार्टी की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है, बल्कि विचारों की दृढ़ता, कार्यकर्ताओं की तपस्या और ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से ओतप्रोत सेवा, सुशासन एवं अंत्योदय के संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय की भविष्यवाणी आज सच हो रही है देश के हर क्षेत्र में कमल खिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी और भाजपा के संस्थापकों पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरा किए जाने का जिक्र किया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा का स्थापना दिवस,केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने पार्टी कार्यालय में फहराया भाजपा का झंडा

Sun Apr 6 , 2025
बिलासपुर,। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय  में केन्द्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया, तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को शाल श्रीफल भेंट कर  स्वागत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू […]

You May Like

Breaking News