*बिलासपुर । पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागृति लाने के उद्देश्य से गठित संस्था जंगल मितान का 32 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया ।यह आयोजन डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग एवं कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार, सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डॉ गिरधर शर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार ,डॉ अजय पाठक,डॉ शंकुतला जितपुते, एवं नितिन पटेल पार्षद के आतिथ्य में आयोजित किया गया* ।
*इस अवसर पर स्वागत भाषण में संस्थापक चन्द्र प्रकाश वाजपेयी ने जानकारी दी कि जंगल मितान का मुख्य कार्यालय अचानकमार शिव तराई में है जहाँ समय-समय पर बच्चों को पर्यावरणीय जानकारी, एवं जंगल भ्रमण, ट्रेकिंग , ग्रामीण खेल एवं संस्कृति संबंधित आयोजन एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है* ।
*इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले पर्यावरण मितानों श्याम मोहन दुबे संस्थापक अरपा अर्पण महा अभियान जन आंदोलन, श्री दुजराम भेड़पाल अध्यक्ष पेड़ प्रेमी सेंदरी ,शत्रुघ्न सोनी पर्यावरण प्रभारी 27 खोली, इंद्रजीत सिंह सोहेल संयोजक वृक्ष ही जीवन है,एवं महेंद्र टंडन जी ओ सी स्काउट एण्ड गाइड का सम्मान शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट करके अतिथियों द्वारा किया गया* । कार्यक्रम में जंगल मितान संस्था द्वारा चंद्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक बेलतरा को जन्मदिन पर अतिथियों द्वारा शाल श्री फल एवं मोमेंटो भेंट करके उनका सम्मान एवं पौधारोपण किया गया । उन्होंने कहा कि वे विगत 32वर्षों से अपने जन्म दिन पर पौधरोपण एवं पावन वृक्षों की पूजा करते आ रहे हैं । पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण आज की आवश्यकता है ।*
*इस अवसर पर डॉ विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है और इस हेतु गठित संस्था जंगल मितान का जन जागृति हेतु किया जाने वाला कार्य अनुकरणीय है उन्होंने चंद्र प्रकाश बाजपेयी के जन्मदिवस पर विगत 32 वर्षों से किया जा रहे हैं पौधारोपण की भी सराहना की । सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डॉ गिरधर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधारोपण का महत्व पर्यावरण संरक्षण के लिए ही नहीं आध्यात्मिकता के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है ।उन्होंने नवग्रह वाटिका की भी विस्तृत जानकारी देते हुए इस कार्य की सराहना की । वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय पाठक,डॉ शकुंतला जितपुते अध्यक्ष सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एवं पार्षद नितिन पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए चंद्र प्रकाश बाजपेई संस्था के संस्थापक,चन्द्र प्रदीप बाजपेयी संस्था के अध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी।
आमंत्रित गणों अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर,डॉ राघवेन्द्र कुमार दुबे,डॉ अंकुर शुक्ला,डॉ विवेक तिवारी, शत्रुघन जैसवानी, राम निहोरा राजपूत, मंतराम यादव, राजेश सोनार ,शीतल प्रसाद पाटनवार,,ध्रुव देवांगन,विजय नारायण मिश्रा,सी एम दीक्षित,रमेश चन्द्र श्रीवास्तव.डॉ उषा किरण बाजपेयी.त्रिवेणी भोई,श्वेता पांडेय,डॉ रश्मि बाजपेयी,राजीव नयन शर्मा,देवेन्द्र बाजपेयी,नीरज तिवारी,पंकज चौहान,शेलेंद्र शुक्ला.मनहरन पूरी.ओंकार पटेल,प्रदीप नारंग,राम नारायण पटेल सहित काफ़ी संखिया में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत जंगल मितान के पदाधिकारी अध्यक्ष चंद्र प्रदीप बाजपेई ,सचिव समीर सिंह, विवेक जोगलेकर, चन्द्र शेखर बाजपेई द्वारा किया गया । इस अवसर पर साहित्यकार एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Aug 30 , 2025
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रयासों से बिलासपुर संसदीय क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी सौगात बिलासपुर। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू के निरंतर प्रयासों और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 के दौरान बंद हुए सभी ट्रेन ठहराव पुनः बहाल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया […]