जिले में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियों को दंडित कराने वाले उत्कृष्ट विवेचकों को किया गया सम्मानित

नशा बेचने वाले 10 आरोपी कठोर कारावास से हुए दंडित

बिलासपुर। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट द्वारा नशे के कारोबार करने वाले 10 आरोपियों के प्रकरणों के विचारण उपरांत सभी आरोपियों को कठोर कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया । एस एस पी रजनेश सिंह ने मामलों में उत्कृष्ट और बेहतर विवेचना करने वाले अधिकारी ,कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है ।

कोर्ट ने जिन आरोपियों को कठोर सजा और जुर्माना से दंडित किया उनका विवरण

 1. अजीत साहू पिता श्याम साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास

2. घनश्याम साहू पिता रामभजन साहू, निवासी गढ़ी थाना कोतमा, जिला अनुपपुर (म.प्र.) → 15 वर्ष का कठोर कारावास

3. जोगनी कुर्रे पति छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास

4. अक्षय कुर्रे पिता छन्नू कुर्रे, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास

5. मनीषा टंडन निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा, थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास

 6. प्रमोद ध्रुव पिता मेहत्तर ध्रुव, निवासी मगरपारा थाना सिविल लाइन → 4 वर्ष का कठोर कारावास

7. छोटू उर्फ अख्तर पिता नूर अली, निवासी बॉम्बे आवास बंधवापारा थाना सरकंडा → 10 वर्ष का कठोर कारावास

8. मोहम्मद जाहिद पिता मोह. सोहेल, निवासी तालापारा थाना सिविल लाइन → 15 वर्ष का कठोर कारावास

 9. अजय वर्मा पिता रामरतन वर्मा, निवासी सीपत थाना सीपत → 4 वर्ष का कठोर कारावास

 10. मुकेश साहू पिता कमलेश साहू, निवासी कोटा थाना कोटा → 4 वर्ष का कठोर कारावास।

इन प्रकरणों में उत्कृष्ट विवेचना एवं सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों—*उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रकांत डहरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक मनोज साहू एवं आरक्षक बृजनंदन साहू*—को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह, बिलासपुर द्वारा थाना सिविल लाइन में स्वयं उपस्थित होकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने निर्देश दिया कि इन पुरस्कारों को संबंधित विवेचकों की सर्विस बुक में अंकित किया जाए*

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रतनपुर सीएमओ को हटाने के साथ भ्रष्टाचार की जांच करने विधायक अटल श्रीवास्तव ने की मांग

Wed Oct 1 , 2025
बिलासपुर।रतनपुर सीएमओ खेल कुमार पटेल के द्वारा सिंडिकेट बनाकर अवैध वसूली कमीशनखोरी करने के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों से दुर्व्यवहार करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेल कुमार पटेल को रतनपुर से अन्यत्र स्थानांतरण करने […]

You May Like

Breaking News