रतनपुर सीएमओ को हटाने के साथ भ्रष्टाचार की जांच करने विधायक अटल श्रीवास्तव ने की मांग

बिलासपुर।रतनपुर सीएमओ खेल कुमार पटेल के द्वारा सिंडिकेट बनाकर अवैध वसूली कमीशनखोरी करने के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों से दुर्व्यवहार करने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेल कुमार पटेल को रतनपुर से अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से करते हुये सीएमओ के अवैध संपति की जांच करने राज्य आर्थिक अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो को पत्र लिखा है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि सीएमओ के द्वारा पद का दुरूपयोग कर चहेते ठेकेदार को लाभ पहुचाने नियम विपरीत अवैध कार्य किया जा रहा है। निर्माण एवं खरीदी में जमकर कमीशनखोरी कर भ्र्रष्टाचार किया जा रहा है। नगर के साफ सफाई बिजली पानी जैसे आवश्यक कार्यो में लापरवाही किया जा रहा है जिससे जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी परेशान है। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के लोगो के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ किया गया। अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री से धार्मिक नगरी रतनपुर से खेलकुमार पटेल को हटाकर प्रशासनीक अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के पदस्थापना करने की मांग की है।

 

 

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेनानी परिवार ने गांधी,शास्त्री जयंती मनाई

Sat Oct 4 , 2025
*स्वदेशी स्वाभिमान,स्वराष्ट्र का बोध कराता है-डॉ जितपुरे* *बिलासपुर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार जनो ने नगर स्थित महामाया खादी आश्रम पुराने बस स्टेंड में आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर स्मरण कर भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं स्वदेशी […]

You May Like

Breaking News