
रतनपुर। कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव व पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व बिलासपुर के महापौर प्रत्याशी रहे प्रमोद नायक ने कोटा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में सात जुलाई को रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की सभा को सफल बनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई ।
रतनपुर स्थित विश्राम गृह में विधायक के निर्देश पर स्थानीय कांग्रेस जन व पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सोमवार सात जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा महामंत्री के सी वेणुगोपाल की रायपुर में होने वाली सभा को सफल बनाने हेतु रूप रेखा बना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त सभा हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और विधायको को अपने अपने प्रभार क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शामिल करवाने का लक्ष्य दिया गया हैइसी कड़ी में विधायक अटल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों की बैठक लेकर सभा में शामिल होने हेतु रूपरेखा तैयार कर ली है।
आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व एल्डरमैन मदन कहरा, अध्यक्ष प्रत्याशी रहे शीतल जायसवाल, पार्षद पुष्पकान्त कश्यप,सुनील अग्रवाल,रामफल श्रीवास,पार्षद पति संतोष सोनी, साथिया दुबे, सहित पूर्व पार्षद राजू श्रीवास, विधायक प्रतिनिधि रियाज अहमद खोखर, शैलेन्द्र ठाकुर,सावन यादव, जितेन्द्र चंदेल,अशरफ बेग, कृष्णा सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sat Jul 5 , 2025
बिलासपुर । पिछले तीन दिनों से सुबह से दोपहर बाद तक हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है । अच्छी बारिश से किसान कृषि कार्य में जुड़ गए है।लगातार बारिश के बाद अरपा भैंसाझार बांध से पानी छोड़े जाने से सुखी अरपा नदी की प्यास बुझ […]