देर रात तक कुल्फी बेचने वाले के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप, एस एस पी ने जांच बिठाई

बिलासपुर। शनिवार को रात्रि करीबन 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रिव्यू सिम्स हॉस्पिटल के पीछे कुछ लोग भीड़ लगाकर हुड़दंग कर रहे हैं । नशेबाजी, अड्डेबाजी कर रहे हैं ।नशाखोरी कर रहे हैं। सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी रिवर व्यू पहुंची जहां एक कुल्फी वाला देर रात रास्ते में भीड़ लगाकर कुल्फी बेच रहा था जहां आसपास काफी भीड़ लगी हुई थी जिसको पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा पूर्व में भी देर रात्रि तक कुल्फी बेचने के लिए मना किया गया था हिदायत दी गई थी। जिसको पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा रात्रि में बीच रोड में कुल्फी बेचना बंद करने हेतु समझाइस दे रही थी इस बीच एक व्यक्ति जो नशे में लग रहा था बीच सड़क में आकर पेट्रोलिंग पार्टी से वाद विवाद करने लगा जिससे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा देर रात्रि होने से अनावश्यक न घूमने और घर जाने की समझाइए दी गई जिसके बाद भी वह व्यक्ति नहीं माना और पुलिस पार्टी के साथ हुज्जत बाजी , वाद विवाद करने लगा जिस पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा कुल्फी वाले तथा उस व्यक्ति को थाना लाया गया और प्रतिबन्धात्मक कार्यवाई की गई। कुल्फी बेचने वाले ने पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की  है। इस आरोप को संज्ञान  में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को इस मामले में जांच करने तथा रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच की नई प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी 

Mon May 12 , 2025
बिलासपुर/सेमरताल – छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच के समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार शाम पांच बजे कार्यालय गया सदन सरकंडा  में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता  मंच के प्रदेश अध्यक्ष  इ .लक्ष्मी कुमार गहवई  ने की। मार्गदर्शक के रूप में संस्थापक सदस्य राजेन्द्र चंद्राकर एवं बी आर कौशिक मौजूद […]

You May Like

Breaking News