जगमल चौक में कार से जब्त हुआ 284 किलो गांजा,दो तस्कर गिरफ्तार, एक आई फोन समेत 3 फोन जब्त, पकड़े गए आरोपी मप्र के मंडला और सिवनी के निवासी

 *ए.सी.सी.यू. बिलासपुर (सायबर सेल) व थाना तोरवा ने  की नशे के अवैध कारोबारियो के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई

*गिरफ्तार आरोपी* :-

01. गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू पिता द्रोणाचार्य गोस्वामी उम्र 26 साल निवासी देवधरा थाना कोतवाली जिला मंडला (मध्य प्रदेश)

02. नयन कुमार पिता कृष्ण कुमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मेहता घनसौर जिला सिवनी (मध्य प्रदेश)

बिलासपुर ।रजनेश सिंह वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक द्वारा नशे के अवैध कारोबारियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।इसी तारतम्य में  बिलासपुर पुलिस एवं ए.सी.सी.यू. को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन होने की सूचना मुखबिर से  मिलने  पर ए.सी.सी.यू. एवं थाना तोरवा की संयुक्त टीम द्वारा  जगमल चैक तोरवा में एक सफेद रंग की मारूती अर्टिगा कार क्रमांक सी.जी. 04 ओ.सी. 4577 को चेक किया गया जो वाहन चालक अपने वाहन को भगाकर ले जाने का प्रयास करने लगा जिसे मौके पर ही पकडकर संदेही गजेन्द्र गोस्वामी एवं नयन कुमार से पुछताछ किया गया व विधिनुसार वाहन की चंकिंग करने पर संदेही आरोपियों के कब्जे से ब्राउन टेप से लपेटे गए 284 पैकेट कुल 284 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा एण्ड्रायड मोबाईल फोन 02 नग आई.फोन 01 नग जप्तश्ुुदा सामग्री कुल किमती करीब 35 लाख रू जप्त किया गया।

संदेही आरोपियो से पुछताछ पर जप्त गांजा को उडीसा से लेकर आना बताये है जिनसे  पुछताछ की जा रही है। आरोपीगण के विरूद्ध थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 309/25 धारा 20 (बी)(2)(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।

 नशे का व्यापार करने वाले आरोपियो के विरूद्ध एण्ड-टु-एण्ड विवेचना कर संलिप्त आरोपियो का फायनेन्श्यिल इन्वेस्टीगेशन कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ए.सी.सी.यू.   अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह ,निरीक्षक अजरउद्दीन प्रभारी ए.सी.सी.यू. उप निरीक्षककमल नारायण शर्मा, सउनि भरत राठौर ,प्र. आर. राहूल सिह, आतिश पारिक, उमाशंकर राठौर, सिद्धार्थ पाण्डेय ,आर. विकास राम, प्रशांत सिंह, प्रेम सूर्यवंशी, अविनाश कश्यप, महादेव कुजुर, रवि यादव, अजय शर्मा, रंजीत खरे, समर बहादूर सिंह एवं सरफराज खान की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईडी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन,पुतला जलाया

Sat Jul 19 , 2025
बिलासपुर ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ईडी और केंद्र सरकार का नेहरू चौक में पुतला दहन किया । दोपहर 12.00 बजे कांग्रेस भवन में ढेर सारे कांग्रेसी एकत्रित हुए ,और केंद्र सरकार तथा ई डी के खिलाफ नारे लगाते हुए नेहरू चौक पहुंचे […]

You May Like

Breaking News