एसएसपी रजनेश सिंह ने किया जिले की रात्रि गस्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण

 उच्च न्यायालय आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा*

बिलासपुर। बीती रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह स्वयं जिले की रात्रि गश्त व्यवस्था के औचक निरीक्षण पर निकले । गस्त के दौरान उन्होंने जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके का भ्रमण करके लगे हुए फिक्स पॉइंट्स एवं पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर एवं जोनल गश्त अधिकारियों को चेक किया। रात्रि ग्रस्त एवं जिले की सुरक्षा में तैनात जवानों को प्रभावी तरीके से ग्रस्त करने की हिदायत दी। साथ ही गस्त में लगे कर्मचारी समय से पूर्व पॉइंट नहीं छोड़ने तथा सेक्टर एवं चेक गश्त अधिकारियों को उनको चेक करने के निर्देश दिए। सभी थानों की पेट्रोलिंग टीम को क्षेत्र के संवेदनशील एरिया , आउटर कॉलोनी, एटीएम , बैंक इत्यादि में लगातार सक्रिय पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया ।

फिक्स पॉइंट चेक करने के दौरान मगरपारा , तालापारा, देवकीनंदन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक में लग फिक्स पॉइंट के कर्मचारियों द्वारा अच्छी चेकिंग एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने पर उनकी प्रशंसा कर, उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

चेकिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उच्च न्यायालय आवासीय परिसर भी पहुंचे , वहां परिसर एवं न्यायाधीशों की सुरक्षा में लगे सशस्त्र बल के गार्ड को चेक कर , सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया एवं सभी गार्ड कमांडर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रात्रि गश्त के दौरान ही थाना चकरभाठा जाकर जाकर रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया। रात्रि थाना पहरा का मुआयना किया तथा थाना क्षेत्र में लगे गश्त पॉइंट को सजगता और सतर्कता के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के निर्देश पर रात्रि गश्त पॉइंट में वृद्धि की गई है, तथा समस्त थाना रक्षित केंद्र एवं कार्यालय में लगे प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी की सप्ताह में कम से कम एक गश्त अनिवार्य रूप से लगाई गई है। सभी फिक्स पॉइंट के कर्मचारी राइफल लेकर के ही गश्त करते हैं । साथ ही गस्त के पूर्व जोनल गश्त अधिकारी द्वारा रात्रि 12 बजे उन्हें किसी चौक चौराहे पर एक साथ ब्रीफ किया जाता है तदोपरांत गस्त रवाना किया जाता है। सेक्टर अधिकारी एवं फिक्स पॉइंट और पेट्रोलिंग पार्टी मिलकर अलग-अलग चेकिंग पॉइंट्स में संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग भी करते हैं। श्री सिंह द्वारा रात्रि गैस निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों को इसी प्रकार प्रभावी ढंग से सक्रियता पूर्वक रात्रि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

रात्रि गस्त में जोनल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण परिहार , सेक्टर अधिकारी के रूप में थाना प्रभारी सिरगिट्टी किशोर केेंवट , थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी , थाना प्रभारी तोरवा सिंह अभय सिंह बैस , थाना प्रभारी रतनपुर नरेश चौहान उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पकड़ा गया बच्चू ,पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से 20 लाख की फिरौती की मांग करने,धमकी देने और परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देने वाला बिहार का आरोपी प्रयागराज से गिरफ़्तार

Fri Jun 27 , 2025
  आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की थी एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप्र जाकर आरोपी को पकड़ा आरोपी का विवरण बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय […]

You May Like

Breaking News