बिलासपुर पुलिस ने कोटपा एक्ट में एक ही दिन में 140 कार्रवाई की , सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू युक्त पदार्थ बेचने वालों पर सामत आई

 *स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी

बिलासपुर ।बुधवार  को *नशा मुक्त भारत पखवाड़ा* के अंतर्गत आगामी 26 जून को मनाए जाने वाले *अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस* को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले भर में तंबाकू के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह  के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज कुमार के नेतृत्व में सभी शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक साथ संचालित किया गया।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार क्षेत्रों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वालों एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई। कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत जिलेभर में कुल 140 चालानी कार्यवाहियाँ की गईं तथा ₹33100 रूपए जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान कई ऐसे स्थानों की पहचान की गई जहाँ नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। स्कूल परिसरों के 100 मीटर के भीतर संचालित तंबाकू विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई और संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई। धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित स्थानों पर निरीक्षण कर वहां नियमों के पालन की स्थिति देखी गई।

कई दुकानों/प्रतिष्ठानों पर धूम्रपान निषेध साइनबोर्ड न लगे होने की स्थिति पाई गई, जिस पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं नाबालिगों को तंबाकू उत्पाद बेचने की सूचना पर संबंधित थानों द्वारा दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई।

यह अभियान केवल चालानी कार्रवाई तक सीमित न होकर लोगों में तंबाकू के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भी चलाया गया। आम नागरिकों को COTPA एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई और पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं भी नागरिकों से अपील की गई कि वे न केवल स्वयं धूम्रपान से बचें, बल्कि अन्य को भी इससे रोकें।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दैहानपारा देवनगर कोनी के किराना दुकान से अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी अशोक वर्मा गिरफ्तार

Wed Jun 18 , 2025
   बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में हो रही अवैध शराब बिक्री को अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक 18.जून को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति दैहानपारा देवनगर कोनी में अपने किराना दुकान में […]

You May Like

Breaking News