
बिलासपुर।कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास का जिला पंचायत क्रमांक क्षेत्र1 एवं जिला पंचायत क्रमांक 3 में दौरा जिला पंचायत) क्षेत्र क्रमांक 3 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास को क्षेत्र में अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है आज कांग्रेस नेता
त्रिलोक श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुजरात एवं उत्तर प्रदेश ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में सुनीता हृदय कश्यप एवं क्षेत्र क्रमांक 3 में अपने धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति त्रिलोक के लिए वोट मांगा, इस अवसर पर जगह-जगह सैकड़ो लोगों ने अपार उत्साह के साथ स्वागत करते हुए उन्हें जिताने की बात कही है।
दोनों क्षेत्रों में त्रिलोक श्रीवास का दौरा आज से प्रारंभ हुआ है, और क्षेत्र में आम जनमानस में अपार जन समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है, जिससे वह जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक की प्रत्याशी सुनीता हृदेश कश्यप एवं कांग्रेस नेता पवन सिंह रवि बघेल प्रशांत सोनू कश्यप आयुष सिंह राज अभिमन्यु धीवर धनंजय यादव रोहित लश्कर राजाराम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थेl
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Feb 14 , 2025
सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी है बड़ा मुद्दा बिलासपुर। करीब साल भर पहले यहां पदस्थ महिला आबकारी उपायुक्त ने अवैध शराब की तस्करी और कोचियों द्वारा गांव गांव में शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रश्न पर साफगोई के साथ कहा था कि तो क्या हुआ […]