बिलासपुर । नेशनल हेराल्ड मामले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कांग्रेस द्वारा ई डी के खिलाफ प्रदर्शन के जवाब में भाजयुमो द्वारा शुक्रवार को कांग्रेस भवन से थोड़ी दूर 10 मिनट तक प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया हालांकि पुलिस ने पानी डालकर पुतला को बुझा दिया।
शुक्रवार 12 बजे कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन के ऐलान पर पुलिस कल रात से ही कांग्रेस भवन की ओर जाने वाले चारों तरफ की सड़क को बंद कर दिया था तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही । प्रदर्शन के नियत समय पर भाजयुमो के दर्जन भर कार्यकर्ता ही पहुंच पाए थे । पदाधिकारी मोबाइल से संपर्क कर कार्यकर्ताओं को आने का अनुरोध करते रहे । दोपहर करीब एक बजे मोर्चा के कार्यकर्ता जुटे तो प्रदर्शन के लिए सबको तैयार किया गया । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और गांधी परिवार के खिलाफ 10 मिनट तक प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी का पुतला जलाया गया और नारेबाजी की गई लेकिन उनको पुलिस ने कांग्रेस भवन तक जाने बलपूर्वक रोक लिया।
प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि नेशनल हेराल्ड मामला सिर्फ एक घोटाला नहीं, बल्कि जनता के साथ किया गया बड़ा धोखा है। उनका आरोप है कि सिर्फ 50 लाख रुपये में करीब 2000 करोड़ की संपत्ति यंग इंडिया को ट्रांसफर कर दी गई, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में कांग्रेस नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की
।

