कलेक्टर की मतदाताओं से अपील:वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाएं

बिलासपुर,31 अक्टूबर,25/कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें। इस कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं की पहचान और उनका आइडेंटिफिकेशन किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वोटर लिस्ट से बाहर न रह जाए और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को अपनी उपस्थिति वेरीफाई करनी होगी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ वापस जमा कराने होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी, ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया जा सके। इसके अलावा, कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वेअपने आसपास के मतदाताओं को इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करें और उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल वेयरहाउस में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य मे छत्तीसगढ स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

Fri Oct 31 , 2025
बिलासपुर। आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल वेयरहाउस में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य मे छत्तीसगढ स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ 31 अक्टूबर को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस (राज्योत्सव 2025) के 25 वर्ष पूरे […]

You May Like

Breaking News