महमंद में चेतना अभियान के तहत जिला पुलिस  के “आओ संवारे कल अपना” खेल महोत्सव का समापन, सैकड़ों बच्चों ने माह भर खेलों में दिखाया भरपूर उत्साह और किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह की प्रेरणा से बदला ग्रामीण परिदृश्य*

*कलेक्टर एवं जिलाधीश  संजय अग्रवाल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ समापन कार्यक्रम* 

बिलासपुरजिला पुलिस  द्वारा आयोजित “चेतना अभियान – आओ संवारे कल अपना” के अंतर्गत चल रहे एक माह के समर कैंप का ग्राम महमंद में भव्य समापन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और बच्चों को मोबाइल व नशे की लत से दूर कर खेलों और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम का यह पांचवां चरण था, जिसने ग्राम स्तर पर जनभागीदारी और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का उदाहरण प्रस्तुत किया।

समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर कलेक्टर  संजय अग्रवाल रहे। उनके साथ मंच पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने कार्यक्रम के अध्यक्षता की। साथ हीअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जयसवाल, श्रीमती अर्चना झा, सीएसपी  अक्षय प्रमोद साबद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या, सरपंच श्रीमती पूजा निर्मलकर,  विक्की निर्मलकर व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस पूरे अभियान की संकल्पना और संचालन की प्रेरणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में बिलासपुर पुलिस ने न सिर्फ सुरक्षा बल्कि सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी एक मजबूत भूमिका निभाई है*। श्री सिंह का यह मानना है कि “बच्चों को यदि सही मार्गदर्शन, साधन और मंच मिले, तो वे समाज के लिए गौरव बन सकते हैं।

इस अवसर पर कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने कहा,“आओ संवारे कल अपना” न केवल बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने का माध्यम है, बल्कि यह अभियान आज की सबसे बड़ी सामाजिक चुनौतियों – नशा और मोबाइल लत – के खिलाफ एक सशक्त प्रयास है। बिलासपुर पुलिस के इस अभिनव प्रयास की जितनी सराहना की जाए, कम है।

ग्राम महमंद के प्राइमरी और हाई स्कूल ग्राउंड पर आयोजित इस समर कैंप में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न खेलों जैसे फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और रनिंग में प्रशिक्षण हेतु 13 युवा प्रशिक्षकों की सेवाएं ली गईं। समापन समारोह में 118 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए।

खेल प्रशिक्षकों एवं आयोजन की विशेष सहयोगी संस्था जीवधारणी फाउंडेशन के  विकास वर्मा  एवं उनकी टीम के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह नृत्य, गीत व मोबाइल के दुष्प्रभाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। मंच संचालन उप निरीक्षक श्री उमाशंकर पांडे ने किया।

रंग-बिरंगे कार्यक्रमों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति के साथ यह आयोजन एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक समापन की ओर अग्रसर हुआ।

ज्ञातव्य है कि बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में *आओ संवारे कल अपना* का कार्यक्रम विभिन्न विधाओं एवं खेल स्पर्धाओं के माध्यम से चलाया जा रहा है जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनके लिए गर्मी की छुट्टियां में समर कैंप के रूप में उनके भरपूर मनोरंजन के साथ साथ उनके शारीरिक, मानसिक विकास में भी सहायक बन रहा है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एनटीपीसी कोरबा के सहयोग से थाईलैंड ओपन 2025 के पहले दौर में आकर्षी कश्यप की शानदार जीत

Sun May 25 , 2025
  भारतीय बैडमिंटन स्टार आकर्षी कश्यप ने थाईलैंड ओपन 2025 के अपने पहले मैच में जापान की विश्व नंबर 37 काओरु सुगियामा को रोमांचक मुकाबले में 21-16, 20-22, 22-20 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर पहल के तहत मिले समर्थन के साथ, कश्यप ने तीन तीव्र […]

You May Like

Breaking News