अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध पुलिस का  सघन अभियान, 86 मामलों में कार्रवाई,5सौ टन रेत की जब्ती, 46 ट्रैक्टर, 14 हाईवा सहित 2 जेसीबी और 1 चेन माउंटेड पोकलेन जैसे भारी वाहन भी जब्त

*जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से अवैध रेत गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण

*वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में चला समन्वित प्रभावी अभियान

बिलासपुर । राज्य शासन के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप  जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सघन और सुनियोजित कार्रवाई की गई है। बीते पाँच दिनों में जिले भर में कुल 86 मामलों में कार्रवाई की गई ।

31 प्रकरणों में भारतीय न्याय संहिता  और खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं ।शेष 55 मामलों में BNSS की धारा 106 के अंतर्गत जब्ती की कार्यवाही कर माइनिंग विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी।

इन प्रकरणों में *खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 4(1), 4(1)(A) एवं 21, और भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) तथा 3(5)* के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं। यह कार्रवाई माइनिंग विभाग द्वारा विभिन्न थानों में की गई है।

इस पूरे अभियान की गहन निगरानी स्वयं  कलेक्टर  संजय अग्रवाल  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने फील्ड से लगातार स्थिति की रिपोर्ट ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन से जुड़े किसी भी व्यक्ति या नेटवर्क को बख्शा न जाए।

संयुक्त कार्रवाई में *एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं माइनिंग इंस्पेक्टर* सहित विभागीय अमले ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रेत का भंडारण और परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त किया गया, *जिनमें 46 ट्रैक्टर, 14 हाईवा सहित 2 जेसीबी और 1 चेन माउंटेड पोकलेन* जैसे भारी वाहन सम्मिलित हैं। *पूरी कार्यवाही में जब्त रेत की अनुमानित मात्रा लगभग 500 टन है।*

इस कार्रवाई के पीछे प्रशासन की दोहरी प्राथमिकता थी, एक ओर *राजस्व एवं खनिज संसाधनों की रक्षा* और दूसरी ओर *पर्यावरणीय असंतुलन को रोकना।* *कलेक्टर  संजय अग्रवाल* ने स्पष्ट कहा कि _“बिलासपुर में अवैध रेत खनन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी और तकनीकी निगरानी भी लागू की जाएगी।”_

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने कहा कि _“पुलिस विभाग माइनिंग और राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई कर रहा है। किसी भी दबाव या सिफारिश को दरकिनार करते हुए, दोषियों पर कानून के तहत सख्त एक्शन लिया जाएगा।”_

इस अभियान का *जमीनी प्रभाव* भी स्पष्ट रूप से देखा गया है पहले जहाँ खुलेआम रेत खनन और डंपिंग होती थी, अब वहां शांति है। अवैध रेत कारोबारियों में भय और चेतावनी का माहौल बना है। स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।

आगामी समय में प्रशासन द्वारा *ड्रोन सर्वे* जैसे उपायों के माध्यम से निगरानी को और सशक्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध रेत गतिविधि की जानकारी प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराएं, आपकी जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

133 गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को किया गया गया चेक,प्रमुख बदमाशों को तलब, वारंटियों की धरपकड़

Sun Jun 22 , 2025
12 स्थायी वारंट एवं 28 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 40 वारंट तामील 16 संदेहियों के दस्तावेजों की भी की जा रही सघन जांच *गुंडा-निगरानी बदमाशों व संदेहियों पर कस रहा शिकंजा*   बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा […]

You May Like

Breaking News