
*बिलासपुर । ज़िला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संगठन द्वारा “वन्दे मातरम्”राष्ट्रीय गीत के 150 वीं जयंती पर प्रो.डॉ किरण बाजपेयी के साथ सामूहिक गायन कर स्व बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रीय जन चेतना के संवाहक बंकिम चंद्र चटर्जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने कहा कि देश की आज़ादी का अलख जगाने वाला गीत भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है यह भारत की राष्ट्रीय पहचान व स्थायी प्रतीक है जिसे ग़ा गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजों की नीद उड़ा दी थी अपने प्राणों की बलिदानी दी थी यह गीत 7 नवंबर 1875 में बंगदर्शन में प्रकाशित किया गया था । आज वर्तमान पीढ़ी को स्मरण कराने की ज़रूरत है।
सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,छग के प्रथम सेनानी वीर नारायण सिंह बिनझवार जी की फोटो में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया अपने उद्बोधन में ज़िला अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे ने कहा यह गीत हर भारतीयों के दिल में उत्साह और देश भक्ति की प्रेरणा देता है इस गीत ने देश की आत्मनिर्भरता एकता और स्वतंत्रता की भावना जगाई थी ।
उक्त अवसर पर सर्वश्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉ शकुंतला जितपुरे,डॉ रश्मि जितपुरे,डॉ उषा किरण बाजपेयी,डॉ शिवनाथ श्रीवास,,हनी शुक्ला,शेलेश कुमार शुक्ला,सोनम साहू,रमेश चंद्र श्रीवास्तव,गिरीश अग्रवाल,नरेश नायडू,शत्रुघन सोनी,प्रो किरण बाजपेयी,डॉ रश्मि बाजपेयी,किरण शुक्ला,नीरज तिवारी,मनहरन,मनोज सिंह,राम नारायण पटेल सहित काफ़ी संखिया में सेनानी परिवार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं आभार डॉ रश्मि जितपुरे ने व्यक्त किया ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun Nov 9 , 2025
बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी संचार विभाग द्वारा पूरे देश में नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिभागियों को भी मिलेगा जिसकी औपचारिक शुरुआत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा […]