
किसान नागरिक पंचायत जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल रहे
बिलासपुर कोटा के जयस्तंभ नाका चौक पर बड़ी संख्या में किसानो पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने विधायक अटल श्रीवास्तव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी कोटा बेलगहना रतनपुर के नेतृत्व में चक्का-जाम एवं धरना आंदोलन किया।
आंदोलन में ब्लॉक अध्यक्ष कोटा आदित्य दीक्षित रतनपुर ग्रामीण यासीन खान विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह श्रीमती वीना मसीह शिवदत्त पाण्डेय कन्हैया गंधर्व प्रकाश जायसवाल जिला पंचायत जयकुमारी प्रभु जगत रजनी पिंटू मरकाम जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवांगन अलीबाबा कश्यप मनोज मरावी राधवेन्द्र रघवई सचीन साहू पार्षद देवेन्द्र कौशिक कान्हा गुप्ता जब्बार खान सहित पंचायत के सरपंच एवं जनपद सदस्य उपस्थित थे।
पूर्व घोषित समस्याएं प्रमुख रूप से खेती किसानी के सीजन में खाद्य की विशेषकर यूरिया डीएपी एवं किट नाशक दवाओं की कमी कालाबाजारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़को की खस्ता हालत विशेषकर ग्राम अमाली बिल्लीबंद और श्रीपारा, राजस्व विभाग के तहसीलदार आरआई और पटवारी की कार्य प्रणाली नामांतरण नही करना लगातार अपने आफिस पर अनुपस्थित रहना आदि को लेकर चक्का-जाम किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों कोटा नगरपालिका क्षेत्र के आम नागरिक एवं पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
मौके पर उपस्थित अनुविभाग स्तर के अधिकारियों ने विधायक से मांगो पर बातचीत करने की पेशकश की। चक्का-जाम से जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए विधायक ने अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत करना स्वीकार किया और चक्का जाम स्थगित कर दिया गया। जनपद पंचायत के कार्यालय में विधायक की उपस्थिति में जिला पंचायत जनपद पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों ने बैठक की समस्याओं पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण जल्द किया जावेगा।
चक्का जाम के दौरान बड़ी सख्या में पुलिस बल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झॉ एसडीओपी नुपुर उपाध्याय सहित प्रशासनिक टीम उपस्थित रही।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से बात करने के पश्चात भी खाद्य की कमी खाद्य की कालाबाजारी कोई अंकुश नहीं लगा किसान आज भी यूरिया के लिए कीटनाशक दवाओं के लिए चक्कर काट रहे है। वही कोटा विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत कोटा के सीमा में आने वाले लोक निर्माण विभाग की सड़को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़को की हालत खस्ता है। ग्राम अमाली बिल्लीबंद और श्रीपारा के नागरिकों ने सैकड़ो बार अधिकारियों से मुलाकात की और सड़क की मांग की लेकिन अधिकारी मान नही रहें है। विधायक ने यह भी कहा कि जो सड़के बनाई जा रही है वह बनते ही जर्जर अवस्था में आ जा रही है। कोटा विधानसभा में गुणवत्ता विहिन निर्माण का मॉडल स्थापित किया गया है। विधायक ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के रवैयो को लेकर भी चेतावनी देते हुए कहा कि तहसीलदार आरआई व पटवारी किसानों को नामांतरण के लिए सीमांकन के लिए लगातार चक्कर कटवा रहे है परेशान कर रहे है। समय रहते अधिकारी ध्यान दे अन्यथा आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे।
चक्का जाम एवं धरना आंदोलन में प्रमुख रूप से श्री अरूण त्रिवेदी सुरेश सिंह चौहान मनोज बाजपेयी कपिल जायसवाल दिलीप श्रीवास फुलचंद अग्रहरी संतोष बघेल अजय चौहान ईश्वर सिदार राजू श्याम जायसवाल अशोक अनंत परमेश्वर मिरी चिंता राम बाबा सोनी रवि राज सहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी जिला कांग्रेस के पदाधिकारी पूर्व पार्षद पूर्व जनपद सदस्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ो किसान शामिल रहे।


