मंत्रियों से जवाब तलब करने वाली महिलाओं के खिलाफ़ हो गई एफ आई आर, मंत्रियों में दिख गया सत्ता का नशा

प्रदेश के दो मंत्री रामविचार नेताम और लखन लाल देवांगन ने महिलाओं को जिस तरह धौंस पट्टी दिखाया उनसे यह उम्मीद नहीं थी. महिलाएँ तो फर्जी बैंक वालो से परेशान थी और शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से उनका गुस्सा जायज था. वैसे भी वे न्याय पाने और कहां जाते इसलिए मंत्रियों से सीधे   बहस करने लगी लेकिन इन मंत्रियों को क्या हो गया है जो भीड़ देखकर आपा खो बैठे. इसके पहले ऐसे कोई मंत्री का उदाहरण नहीं मिलता जो महिलाओं को पुलिस बुलाकर बाहर फिक वाने की धमकी दे और यह भी कहे कि लोन का पैसा दारू मुर्गा खाकर उड़ा दिए. मंत्रियों को सहनशील होना चाहिए और किसी समस्या का हल ऐसा निकालें कि गुस्साई भीड़ संतुष्ट होकर वापस लौटे लेकिन इन दोनों मंत्रियों को यह सुनना पड़ा कि आप क्या बाहर फेंकेगे ,आप लोगों को चुनाव में हम बाहर फेंक देंगे.

कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा हुई ठगी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में संचालित माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तर में सील बंदी की कार्रवाई करने के साथ ही कुछ गिरफ्तारियां भी की है। उधर दूसरी तरफ रविवार को आईटीआई तानसेन चौक पर चक्काजाम करने वाली महिलाओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पहचान की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला कोरबा में वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के संबंध में अनुविभाग कटघोरा, जिला-कोरबा में संचालित माईक्रोफाईनेंस कंपनी क्रमशः एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, स्पंदना बैंक के कार्यालय को दल-बल के साथ सील किया गया।
स्पंदन बैंक नवागांव कटघोरा के एजेण्ट प्रताप रूद्र शरण पिता अमृतलाल धीवर, उम्र 22 साल, निवासी सरखों बैगापारा चैकी नैला थाना जांजगीर के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं अवैध वसूली करते पाया गया। मौके पर शांति भंग होने की पूर्ण सम्भावना थी, पुलिस के पास इन्हे गिरफ्तार करने के अतिरिक्त और कोई विकल्प न होने से इन्हे धारा 170, 126, 135 (3) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार कर इन्हे जेल दाखिल किया गया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*छग सर्व समाज  ओबीसी आरक्षण शून्य करने के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा*

Tue Jan 14 , 2025
बिलासपुर, छग सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु द्वारा  बिलासपुर में ओबीसी आरक्षण एवं सर्व समाज के आरक्षण के मुद्दे पर बैठक रखी गई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा जो जिला जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में भारी कटौती […]

You May Like

Breaking News