
शिवरीनारायण । कलेक्टर के साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में हाल ही का एक चर्चित मामला आया। मामला शिवरीनारायण में फरवरी माह में न्यायालयीन निर्णय डिक्री के विरुद्ध तहसील में हुए अवैध विभाजन की रजिस्ट्री का है ।
जानकारी के मुताबिक आवेदक हेमंत कुमार शर्मा बार बार हो रहे निर्णय और डिक्री की अवज्ञा से परेशान था जिसका फायदा उठाते हुए रवि प्रकाश गुप्ता पिता बजरंग लाल गुप्ता फ्यूशन शॉपिंग मॉल गिधौरीऔर गांव के चार व्यापारियों और विरोधी पक्षकार का एग्रीमेंट दिखा कर वा खुद को राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का रिश्तेदार तथा अधिवक्ता संतोष कुमार गुप्ता का भतीजा बताया और प्रकरण को पक्ष में निराकृत कराने भरोसा दिलाकर दोनों भाइयों से आम मुख्तियारी करा लिया और आंशिक भूमि का सौदा करते हुए मादक पदार्थ का सेवन करा अवैध विभाजन पर छल पूर्वक रजिस्ट्री करा लिया जिस पर किसी भी तरह की पंजीयन कार्यवाहीं न करने आवेदक ने पूर्व में ही दो आपत्तियां उप पंजीयक नवागढ़ में लगा रखी थी। उसके उपरांत भी रजिस्ट्री होना संदेहास्पद है ।
इस प्रक्रिया के दौरान में रजिस्ट्री में गवाह दो व्यक्ति क्रेता के ही कर्मचारी थे जिन्हें विश्वासघात प्राप्त ग्रामीण बैंक के चेक से करीब दस लाख रुपए का ट्रांसफर वही लीगल एडवाइजर के नाम पर लगभग पंद्रह लाख रुपए का ट्रांजैक्शन कर दिया। सड़सठ लाख की रजिस्ट्री में एक खाते पर लगभग पंचाबे लाख का लेनदेन कर खाते को होल्ड करा दिया गया।
विदित हो कि रवि प्रकाश गुप्ता इससे पूर्व भी द्विवेदी परिवार के विवादित प्रकरण में संलिप्त था जिसमें भूमि की वस्तुस्थिति को लेकर विवाद था ऐसी ही आआ चित्रलेखा वैगेरह की भूमि को क्रय किया गया है जिसका वाद नवागढ़ में संचालित है ।जानकारी के अनुसार यह गुप्ता परिवार विवादित भूमि को अपना निशाना बनाती है ।
वर्तमान अवैध विभाजन की रजिस्ट्री में एक पक्षकार रजनी बाई वगैरह को अपने साथ षड्यंत्र में शामिल कर उनसे अपने सास नंदनी पाण्डेय के नाम रजिस्ट्री कराया गया है तथा उनकी बहु ममता शर्मा को अपनी पत्नी स्वाति पाण्डेय से भूमि रजिस्ट्री की गई है जो कालेधन अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति से लाभ को स्पष्ट रूप से दिखा रही है ।
अवैध रजिस्ट्री को वैध रूप से दर्शाने बाकायदा फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर आवेदक पर दबाव बनाया गया विश्वास अर्जित कर कोरे स्टांप और पेपरों पर हस्ताक्षर लिए गए है ।
फरवरी माह की इस रजिस्ट्री में एक ही दिन में फौती रजिस्ट्री और नामांतरण की कार्यवाही कर्मचारियों की कदाचरण पूर्ण कार्यशैली की ओर इशारा कर रही है ।
आवेदक को फसाने हनी ट्रैप का षड्यंत्र जान लेवा हमला करा मोबाइल छिनवाने की घटना संगठित भू माफियाओ की संलिप्तता दर्शा रही है दूसरी ओर आवेदक की शिकायत पर पुलिस विभाग की सुस्त कारवाही तथा राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता पूर्ण रवैया समझ से परे है वही दूसरी ओर बिना अवज्ञा प्राप्त किए रवि प्रकाश गुप्ता अनधिकृत होते हुए आवेदक की भूमि पर निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है ?
शिवरीनारायण में इतना कुछ हो रहा है जिस पर शासन प्रशासन की कोई तरजीह नहीं देना विचारणीय है?या फिर भू माफियाओं द्वारा पूर्व से ही मैनेज किया हुआ जमीन हड़पने का षड्यंत्र है ?कुल मिलकर राजस्व में व्याप्त भ्रष्टाचार का खामियाजा आवेदक भुगत रहा है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Oct 14 , 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने सराफा उद्योग हित मे की प्रमुख मांग…मुख्यमंत्री बोले…लोकहित से जुड़ा विषय ,जल्द बनेगी नई नीति…दिया सकारात्मक आश्वासन…! विश्व मानक दिवस पर मुख्यमंत्री ने दिलाई गुणवत्ता शपथ कहा…हर क्षेत्र में पारदर्शिता उपभोक्ता अधिकार और नवाचार सर्वोपरि… रायपुर । पंडित […]