
रायगढ़ जिले में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए एक और खदान विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। घरघोड़ा तहसील के पोरडा-चिमटापानी कोल ब्लॉक के लिए कुल 751 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस ब्लॉक का विकास दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) करेगी।
अधिग्रहण प्रक्रिया
इस भूमि अधिग्रहण के लिए प्रशासन ने कोल बेयरिंग एक्ट 1957 के तहत प्रारंभिक अधिसूचना जारी की है।अधिग्रहण में 518 हेक्टेयर राजस्व भूमि और 233 हेक्टेयर वन भूमि शामिल है। कुल मिलाकर यह अधिग्रहण पांच गांवों—कोनपारा, चिमटापानी, कांटाझरिया, कठरापाली और सिंघनपुर—से किया जाएगा।
उत्पादन लक्ष्य
खदान से सालाना लगभग 40 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।मई 2025 में कोयला मंत्रालय से आदेश जारी हुआ था, इसके बाद अगस्त में राज्य शासन ने इसे मंजूरी दी और अब अधिसूचना जारी कर प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
प्रभाव और विवाद
अधिग्रहण में 233 हेक्टेयर वन भूमि शामिल होने के कारण जंगलों की कटाई को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध और चिंता बढ़ सकती है।इसके पहले तमनार क्षेत्र में कोल ब्लॉक डेवलपमेंट हो चुका है, वहीं अब घरघोड़ा तहसील इस प्रक्रिया का नया केंद्र बनने जा रहा है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Sep 27 , 2025
बिलासपुर। एसईसीएल सीएमडी श्री हरीश दुहन के दिशा-निर्देश से स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रियदर्शिनी क्लब, इंदिरा विहार कॉलोनी, बिलासपुर में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरोथेरेपी एवं पंचकर्म कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास के करकमलों से आज दिनांक […]