अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर रामसेतु में बोल बम समिति द्वारा महा आरती और भोग वितरण

बिलासपुर    22 जनवरी  को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभु श्री राम जो छतीसगढ़ के भांजा है और बिलासपुर में रामसेतु पुल के सौन्द्रीयकरण के लिए एक ऐतहासिक कार्य पर बोल बम समिति के द्वारा प्रभु श्री राम जी की महा आरती एवम भोग वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया  ।

पुरानी विरासत को सहेज कर रखने उद्देश्य से 💯वर्ष पुराने पुल को रंग रोगन कर रामसेतु का नाम दिया गया जिसे नगर निगम ने सामान्य सभा से पास कर इसका नाम रामसेतु सर्वसंमिति से रखा है ।

राम सेतु पुल में आकर्षक लाइटिंग की गई है और राम चरित मानस के सुंदर दोहे हनुमान चालीसा के दोहे लिखे गए है प्रभु श्रीराम के विवाह से लेकर वन गमन सुरपंखा वध बजरंगबली जी के द्वारा सनिवानी बूटी लाना इत्यादि अनेक और राम जी के द्वारा रावण वध के चित्र उकेरे गए है जो दर्शनीय है बिलासपुर वासियो के लिए राम सेतु पुल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

बोल बम समिति के और राम लला भजन समिति के सारे कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समर्पित रहे । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु

सतीश सिंह, विकास शुक्ला ,विजय ताम्रकार,रंगा नादम ,शेखर पाल ,राजेंद्र भंडारी , मनोज सोनी, पंकज तिवारी , दीपक बुधौलिया निक्कू भंडारी,मनहरण श्रीवास गणेश राजपूत दिनेश मिश्रा राजेश दुसेजा रमेश शुक्ला पंकज श्रीवास,योगेश शुक्ला ,राजू साहू ,अभिषेक ठाकुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर किलावार्ड जूना बिलासपुर सामान्य सीट से ज्यादातर चुनाव में ब्राम्हण प्रत्याशी ही पार्षद बने है ,क्या इस बार भी भाजपा किसी ब्राम्हण दावेदार को टिकट देगी?

Thu Jan 23 , 2025
बिलासपुर। वार्ड नंबर 35 नागोराव शेष नगर किलावार्ड जूना बिलासपुर सामान्य सीट में  जातिगत वोट बहुत बड़ा फैक्टर है । इस वार्ड में बीते 30 साल के चुनाव में सर्वाधिक बार ब्राम्हण प्रत्याशी चुनाव जीते है यों  कहें कि यह वार्ड जनप्रिय चेहरा या ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी की  जीत […]

You May Like

Breaking News