न्यायधानी के युवाओं को क्या हो गया? चाकुओं के व्यापार में नष्ट कर रहे तरुणाई !एक दो नहीं पूरे 10 चाकू लेकर घूम रहे थे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू रखने वाले दोनों आरोपियों से 10 चाकू बरामद

बिलासपुर  ।  लगता है न्यायधानी के युवाओं को कानून का खौफ नहीं रह गया है। बात बात में  चाकूबाजी की घटनाएं  हो रही है लेकिन दो युवकों से पुलिस द्वारा 10 चाकू बरामद किए जाने से विचारणीय प्रश्न यह है कि  क्या शहर के युवा चाकुओं का व्यापार करने लग गए हैं? शिक्षा ,पढ़ाई और व्यापार धंधे तथा नौकरी को छोड़ कतिपय युवा  शहर के  भटके युवाओं को चाकू की आपूर्ति कर अपराध की ओर धकेल रहे है। पुलिस अभी तो ऐसे दो ही युवाओं को पकड़ा है। उनसे पूछताछ में शायद यह पता लग सके कि उन लोगों ने अभी तक कितने युवाओं के हाथ में चाकू थमा चुके है और यदि ऐसा नहीं है तो वे किस अपराध को अंजाम देने इतने सारे चाकू अपने पास रखे थे ?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में लगातार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने शहरी भीड़-भाड़ वाले इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से घातक हथियार खरीदे थे। दोनों आरोपियों से 10 नग स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा जिले में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में शनिवार को ए.सी.सी.यू. एवं थाना तारबाहर की संयुक्त टीम को रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई।

टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिनके कब्जे से कुल 10 नग स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग धारदार चाकू बरामद किए गए।

 • आरोपी निखिल साहू पिता अन्जु साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी डीएलएस कॉलेज, बजरंगबली मंदिर के पास, सरकण्डा से– 08 चाकू और आरोपी सुमीत चौरसिया पिता संदीप चौरसिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी मंगेली बाजार, हनुमान मंदिर, गौरेला से 02 चाकू बरामद किया गया है ।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220/25 एवं 221/25, धारा 25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना तारबाहर की संयुक्त टीम ने त्वरित और योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/एसीसीयू) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक कृष्णचंद्र सिदार, निरीक्षक अजरुद्दीन, उप निरीक्षक रामनरेश यादव प्र. आर.* राहूल सिह, आतिश पारिक *आर.* प्रशांत सिंह, महादेव कुजुर, रवि यादव, रूपलाल चन्द्र ,राहूल राजपूत एवं अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की सतर्कता एवं सामूहिक प्रयासों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई है तथा उन्हें उचित पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार के खिलाफ पेंड्रीडीह बाईपास में कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन 22 को

Mon Jul 21 , 2025
बिलासपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बिलासपुर में कांग्रेस द्वारा रायपुर मार्ग में कल 22 जुलाई को पेंड्रीडीह बाईपास में आर्थिक नाकाबंदी किया जाएगा पीसीसी के निर्देश पर बिलासपुर के प्रभारी और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने आज कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली […]

You May Like

Breaking News