अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत जब्त

 

 

बिलासपुर, 29 जून 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा तहसील बेलगहना अंतर्गत करही कछार, रतखंडी, खोलिपारा, झेझरिपारा, केकराडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायत करही कच्छार अंतर्गत खोलिपारा, झेझरिपारा एंव केकराडीह मोहल्ला मे अलग अलग 14 स्थानों पर खनिज रेत की मात्रा लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली द्वारा अवैध रूप से भण्डारित खनिज रेत को खनिज नियमों के तहत जप्त किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भण्डारण किया जाना बताया गया। जिसके पश्चात समस्त भण्डारित खनिजों को ग्राम कोटवार मुक्ता मणि मानिकपुरी के सुपुर्द किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिम्स अस्पताल का चौकी प्रभारी 3 साल से आखिर किसके बलबूते पर जमे हुए है? शिकायतों को छोड़ भी दें तो इतनी लंबी अवधि तक कोई सिपाही भी किसी थाने में पदस्थ नहीं rahta       

Sun Jun 29 , 2025
   सर्पदंश से मौतों का फर्जी आंकड़ा पेश कर मुआवजा राशि हड़पने के मामले में डाक्टर ,वकील नप गए लेकिन चौकी प्रभारी काजल की कोठरी से बेदाग कैसे बच गए?     बिलासपुर। वैसे तो शहर और आसपास के थानों में पदस्थ टी आई,सब इंस्पेक्टर ,हवलदार और सिपाहियों का शिकायतों […]

You May Like

Breaking News