आतंकी हमले में मृत लोगों को कांग्रेस ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर। कल 22 अप्रैल को पहलगांव कश्मीर में आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु एवं 22 पर्यटक गम्भीर रूप से घायल है, ,ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा नेहरू चौक में केंडिल जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई ,

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमला कायरता और बर्बरता का चर्मोत्कर्ष है, पर्यटक जो जीवन मे कुछ सुकून पाने के लिए जाते है और इस तरह की आतंकी हमले करने से पूरा परिवार बिखर जाता है,पड़ोसी देश भारत को अस्थिर करना चाहता है,अमन –चैन और शांति का दुश्मन है , भारत एक शांति प्रिय देश है ,जो महात्मा गांधी जी के सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलकर विश्व शांति की बात करता है, किन्तु पड़ोसी देश अपने घृणात्मक कृत्य से बाज़ नही आ रहा है, इसके पहले 2019 में भी पुलवामा में हमारे 40 सैनिक शहीद हो गए थे , कल की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है , कल की आतंकी हमले में मध्यप्रदेश,राजस्थान ,कर्नाटक सहित हमारे छत्तीसगढ़ का एक युवा की भी आतंकी हमले में मृत्यु हुई है उनके प्रति भी संवेदनाएं प्रगट करता हु ,विनम्र श्रद्धांजलि ।

विजय पांडेय ने कहा कि जो 22 पर्यटक घायल है ,उन्हें ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ करने की कामना करते है।

और मृत व्यक्तियों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई ।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,प्रदेश संयुक्त महामंत्री देवेंद्र सिंह,पूर्व महापौर रामशरण यादव,पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, समीर अहमद, नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, शिबली मेराज, शेरू असलम ,जितेंद्र पांडेय, शहज़ादी कुरैशी,जावेद मेमन, विनोद साहू,नसीम खान,महेश दुबे,अशोक शुक्ला,मोहन श्रीवास,हिमांशु कश्यप,रामशंकर बघेल,गौरव एरी,सुभाष ठाकुर,ओम कश्यप, स्वर्णा शुक्ला,पिंकी बतरा,शिल्पी तिवारी,उतरा सक्सेना,सुदेश नन्दिनी,बाबा खान,शैलेन्द्र जायसवाल,जयश्री शुक्ला,ममता साहू,मार्गेट बेंजामिन,टीकम सिंह,घनश्याम कश्यप,शेर सिंह कश्यप,महमूद हसन,शिशिर कश्यप,हरर्मेंद्र शुक्ला,सूर्यकांत साहू,वीरेंद्र सारथी,अजय काले,रितेश सिंह,दिनेश सूर्यवँशी,शिरीष कश्यप,सुरेंद्र तिवारी,राज कुमार कश्यप,तरुण यादव आदि उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्रीय वि वि में नमाज विवाद, विरोध में सनातन धर्मावलंबियों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा वि वि परिसर में कल सुबह 9.30 बजे धरना प्रदर्शन

Wed Apr 23 , 2025
बिलासपुर। : केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर (GGU) में NSS शिविर के माध्यम से धार्मिक आस्था पर अतिक्रमण और नियमविरुद्ध गतिविधियों के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है । यह आयोजन बिलासपुर के सनातन धर्मावलंबियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किया गया है । सनातन धर्मावलंबियों ने एक बयान में […]

You May Like

Breaking News