
*विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धि का स्वर्णिम काल
बिलासपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र शासन के 11 वर्ष पूरा होने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नई यात्रा तय की है मोदी सरकार की हर योजना के केंद्र में जनकल्याण और आम नागरिक जीवन को आसान करने के साथ ही साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की अर्थव्यवस्था मजबूत की और टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुंचा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री साव ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त संदेश भी दिया कि आतंक पानी और व्यापार एक साथ नहीं चल सकती खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता पूरे विश्व को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा नए भारत में उभरता हुआ भारत आज स्वदेशी तकनीक के साथ अब न केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है बल्कि रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ब्रह्मोस आकाश मिसाइल आईएनएस विक्रांत तेजस और प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टर जैसी स्वदेशी तकनीक इसके ज्वलंत उदाहरण हैं आज भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23622 करोड़ तक पहुंच गया यह प्रधानमंत्री के रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा है एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे लेकिन प्रधानमंत्री की निर्णायक नीति सुरक्षा बलों की सशक्त करवाई और विकास की डबल रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं नक्सली घटनाओं में 70% की कमी आई है ।
आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49 प्रतिशत लेनदेन भारत में होते हैं देश का वास्तु और सेवन निर्यात 825 अरब डालर तक पहुंच गया है सरकार के ई बाजार जाम पोर्टल से खरीदी में भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है इस प्रणाली पर मार्च 2025 तक 13.41 लाख करोड़ से अधिक के 2.83 करोड़ आर्डर दिए गए हैं मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरुआत कर 44 लाख करोड रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचना शुरू कर दिया जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई और भ्रष्टाचार में कमी आई आईएमएफ और यूएनडीपी जैसे वैश्विक संस्थाओं ने भारत में गरीबी उन्मूलन को लेकर मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है जिसके परिणाम स्वरुप लगभग 25 करोड लोग गरीबी से बाहर निकले हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 55.22 करोड़ बैंक खाता खोलकर देश की आम जनता को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है । मोदी सरकार ने इंफ्रा निर्माण की रफ्तार को नई गति दी चिनाब ब्रिज जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया। विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है महाराष्ट्र में बढ़ावा पोर्ट परियोजना 7600 करोड़ के निवेश के साथ भारत के व्यापार और समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखती है भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल ऐतिहासिक पंबन रेल पुल रामेश्वर से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम 2016 के तहत 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया हैं ।देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है रेल बजट को 9 गुना बढ़ाया गया है, 136 बंदे भारत ट्रेन चल रही है ,103 अमृत भारत स्टेशन पुनर्निमित किए गए हैं ,उड़ान योजना के तहत न सिर्फ हवाई अड्डों की संख्या 160 तक दोगुनी हुई बल्कि आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ है 2025 26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लख करोड़ दिए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने 81 करोड लोगों को मुफ्त 5 किलो अन्न दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने। जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा और वही स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए 12 करोड़ शौचालयों ने हमारी माता बहनों को गरिमा पूर्ण जीवन दिया।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 93 हजार करोड़ से 122 सिंचाई परियोजनाएं शुरू हुई ।आज एम्स की संख्या बढ़कर 23 हो गई आठ नए आईआईएम साथ सात नए आईआईटी और 490 यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है ।पीएम कौशल विकास योजना के तहत 1.6 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग मिली है । प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए जिनसे 9 करोड़ से अधिक अस्पताल में 1.3 लाख करोड रुपए से ज्यादा के मुफ्त इलाज दिए गए 77 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए गए ।
श्री साव ने कहा कि देश के इतिहास में मोदी सरकार का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ।यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प सिद्धि का स्वर्णिम काल बन रहा है बीते 11 वर्षों की यह यात्रा मोदी जी ने अकेले नहीं बल्कि खुद को तपाकर 140 करोड़ देशवासियों के परिश्रम त्याग और सपनों को परवाज़ देते हुए की है मोदी की सरकार का कालखंड भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल है ।उन्होंने कहा कि 11 साल के निरंतर जारी सफर को एक भाषण में या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समेटना उतना ही मुश्किल है जैसे पूरी जिंदगी को कुछ पन्नों में समेटना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की सोच में जहां तकनीक है वही तरक्की है जहां भाजपा सरकार है वहां गरीब का कल्याण है शासन अब सेवा है सरकार अब सहभागी है सुशासन अब संस्कृति है पिछले 11 वर्षों में भारत को विकसित बनाने का अमृतकाल की शुरुआत की गई 2014 से पहले हमारी सोच थी कि कैसे काम होगा, यह नहीं हो पाएगा , यह नहीं हो सकता जबकि आज की सोच है यह होगा और जरूर होगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ,महापौर श्रीमती पूजा विधानी, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर दीपक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला के कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि ,भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया ,के के शर्मा उपस्थित रहे ।
************************* प्रेस कांग्रेस में बिजली जाती रही सायं सायं
उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल का गुणगान करने के दौरान कई बार बिजली बंद हुई जिससे सब लोग असहज सा महसूस करते रहे। पत्रकारों के सवालों का जवाब भी सहजता पूर्वक नहीं मिला । दो घंटे देर से शुरू हुई प्रेसवार्ता में श्री साव करीब 20 मिनट तक बोले।
**प्रेसवार्ता में राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद लेकिन फ्लेक्स में उनका फोटो नहीं
प्रेसवार्ता के लिए भाजपा का बनाया एक फ्लैक्स काफी चर्चा में रहा । कार्यक्रम के पहले फ्लैक्स पर जिनकी भी नजर पड़ी लगभग सभी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने प्रेस कॉन्फ्रेंस है मगर फ्लैक्स में छत्तीसगढ के एक मात्र केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का फोटो नहीं है इसका मतलब वे नहीं आ रहे लेकिन कार्यक्रम में तोखन साहू को देखकर सभी अवाक रह गए। फ्लैक्स में यह चूक अचानक हुई या फिर जानबूझ कर इस पर कई तरह की चर्चाएं होती रही।

