सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज द्वारा भूमिहार भवन महमंद में भगवान परशुराम की जयंती मनाई

बिलासपुर।सहजानंद सरस्वती भूमिहार ब्राह्मण समाज बिलासपुर द्वारा भूमिहार भवन महमंद में भगवान परशुराम की जयंती मनाई भगवान परशुराम की विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई आरती की गई और जय जयकार के नारे लगाए गए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह जी के साथ समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ग्राम पंचायत महमंद के सरपंच प्रतिनिधि विक्की रजक के साथ पंचगनी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे उन्हें ग्राम मोहम्मद के विप्र बंधु भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह ने भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि जब-जब समाज में अत्याचार अराजकता धर्म के खिलाफ माहौल पैदा होता है तब तक भगवान अवतार लेते हैं भगवान विष्णु के अवतार थे भगवान परशुराम और उन्होंने उसे वक्त अत्याचारी और आपकारियों का वध किया ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर भी छतरी धर्म का पालन करते हुए उन्होंने समाज से अत्याचार और अन्य मिटाने के लिए शस्त्र उठाए भगवान परशुराम आज भी जीवित है उन्हें चिरंजीवी माना जाता है और हम सबको समाज में हो रहे अराजकता अत्याचार और धर्म के खिलाफ प्रचार से लड़ने की प्रेरणा देते हैं कार्यक्रम को अजय यादव लाल खदान के के पी तिवारी जी महमंद के अशोक साहू सरपंच प्रतिनिधि विक्की निर्मलकर और देवरी खुर्द प गयात्री समाज के साहू जी ने संबोधित किया आभार प्रदर्शन समाज के सचिव राजीव कुमार ने किया और पूरे कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व पार्षद अजय यादव एवं संयोजन एवं संचालन भूमिहार ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्म दास प्रेम उपाध्याय केपी तिवारी पूर्व अध्यक्ष पी एन राय प्रशांत सिंह कुंदन कुमार शशिकांत शर्मा विवेक कुमार राय मिथिलेश पांडे अजय कुमार चौधरी राजेश कुमार संदीप कुमार मुरारी कुमार प्रभात भूषण विक्की निर्मलकर शिवकुमार यादव अशोक साहू टीकाराम यादव मनरखन रजक महेंद्र सिंह ठाकुर सहित विप्र बंधु उपस्थित थे

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरूघासी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में हुई घटना के लिए कुलपति जवाबदार - अटल श्रीवास्तव

Thu May 1 , 2025
आईजी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई बिलासपुर।गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल की कार्यकाल की जांच एवं शिवतराई के घटना के लिए कुलपति पर एफआईआर दर्ज को लेकर आईजी को ज्ञापन सौपा गया – केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में गत दिनों घटित घटना जिसमें छात्रों को जबरिया […]

You May Like

Breaking News