आईजी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई
बिलासपुर।गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल की कार्यकाल की जांच एवं शिवतराई के घटना के लिए कुलपति पर एफआईआर दर्ज को लेकर आईजी को ज्ञापन सौपा गया
– केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में गत दिनों घटित घटना जिसमें छात्रों को जबरिया नमाज पढ़ाने की बात कही गई तो छात्रों ने इसकी शिकायत पुलिस में की विश्वविद्यालय प्रशासन में जांच की घोषणा की समिति बनाई लेकिन आज दिनांक तक जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस नेताओं ने आज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री संजिव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि घटना के लिए दोषी प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल है उन पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए कुलपति की कार्यकाल की जांच होनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि मनखे मनखे एक समान के नारा देने वाले परम पुज्य बाबा गुरूघासी के नाम से संचालित विश्वविद्यालय को धर्म और जाति का अखाड़ा बनाया जा रहा है शिक्षा के मंदिर को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि शिक्षा के केन्द्र का लक्ष्य सभी जाति धर्म वर्ग एवं संप्रदाय के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करना होता है किन्तु इसके विपरित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा शिक्षा का तुष्टिकरण करते हुए कार्य कर रहे है। प्रोफेसर दिलीप झॉ एवं अन्य प्राध्यापको पर एक तरफा कार्यवाई की जा रही है कुलपति द्वारा अनावश्यक रूप से साम्प्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला ने विद्यायक अटल श्रीवास्तव एवं प्रतिनिधि मण्डल की बाते ध्यान से सुनी और कहा कि पुलिस द्वारा निष्पक्ष होकर जांचकर कायवाही होगी। अटल श्रीवास्तव के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला पूर्व सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक पूर्व उपाध्यक्ष अरपा बेसिन प्राधिकरण अभयनारायण राय ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दिक्षित और अरविन्द शुक्ला अरूण त्रिवेदी श्रीमती सीमा पाण्डेय नेताप्रतिपक्ष भरत कश्यप पार्षद ओम कश्यप आदि उपस्थित थे।

