हनुमान जन्मोत्सव पर फिल ग्रुप घुटकु में भव्य पूजन और भंडारे का आयोजन

 

बिलासपुर।समाजसेवी प्रवीण झा द्वारा 1008 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के उपरांत श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।समाजसेवा एवं धार्मिक आयोजनों में सदैव अग्रणी रहने वाले प्रवीण झा एवं उनके समस्त परिवार द्वारा, श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर फिल ग्रुप फैक्ट्री, घुटकू परिसर स्थित श्री हनुमान मंदिर में भव्य पूजन, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। फैक्ट्री के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण इस आयोजन में श्रद्धा पूर्वक सम्मिलित हुए।

इससे पूर्व, समाजसेवी प्रवीण झा द्वारा 1008 दर्शनार्थियों को अयोध्या ले जाकर श्री रामलला के दिव्य दर्शन कराए गए थे, जो उनके आध्यात्मिक समर्पण और जनसेवा की भावना का जीवंत उदाहरण है।

हनुमान जन्मोत्सव के इस अवसर पर श्री रामभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर, उनके चरणों में कृतज्ञता अर्पित की गई।

पूजन उपरांत सभी कर्मचारियों और आम जन को प्रसाद स्वरूप भंडारे में भोजन वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि कार्यस्थल पर आपसी सौहार्द, सामूहिकता और संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रेरणास्रोत भी बना।

समाजसेवी प्रवीण झा ने कहा कि वे आगे भी इसी प्रकार धार्मिक और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करते रहेंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डायल-112 के सुचारू संचालन के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  रजनेश सिंह  द्वारा ली गई समीक्षा बैठक ,अच्छा कार्य करने वाले 40 आरक्षक /चालक हुए पुरस्कृत 

Sun Apr 13 , 2025
*पुलिस अधीक्षक ने की डायल 112 के सर्व स्टाफ एवं डीपीसीआर की प्रशंसा* उत्साहवर्धन के लिए प्रत्येक माह में अच्छे कार्य करने वाले 4 आरक्षकों को “डायल 112 काप ऑॅफ द मंथ” से किया सम्मानित* बिलासपुर। शनिवार को रक्षित केन्द्र स्थित बिलासागुडी में श रजनेश सिंह  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, श्रीमति […]

You May Like

Breaking News