छग राजस्व पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा

मनेंद्रगढ़ । एमसीबी। छ.ग राजस्व पटवारी संघ के न‌वनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रांतीय सम्मेलन विगत 27 जुलाई को मनेंद्रगढ़ में सम्पन्न हुआ जिसमें आगामी तीन वर्षों के लिये नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष द्वारा अपनी नई कार्यकारणी टीम गठित की गई।

गठित की गईं कार्यकारणी :- प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप रायगढ़ ,संरक्षक नरेन्द्र पांडे रायपुर, रामनिवास पटेल रायगढ़,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ज्योतिष सर्वे जांजगीर-चांपा, सचिव निर्मल साहू कबीरधाम, कोषाध्यक्ष प्रमोद टंडन बिलासपुर ,महामंत्री सतीश चन्द्राकार कबीरधाम संयोजक बृजेश राजपूत बिलासपुर, निलेश राय अंबिकापुर, संतोष साहू रायगढ़,प्रवक्ता वीरेन्द्र कुमार बैस धमतरी, विनय पांडे बलरामपुर ,उप प्रांताध्यक्ष मुरली मनोहर वर्मा रायपुर, मोतीलाल ठाकुर सुरजपुर

आलोक तिवारी बिलासपुर, श्रीमति अम्बिका ध्रुव रायपुर, भागचंद कश्यप बस्तर, रत्नेश सिंह भदौरिया दुर्ग ,सहसचिव, रंजीत जांगड़े जांजगी, योगेश गुप्ता कोरिया, लोकेश कुमार साहू, संगठन मंत्री, महेन्द्र साहू बेमेतरा, उमेश पटेल सारंगढ़, संजय यादव कांकेर, दानी ठाकुर दुर्ग,सत्यनाराय यादव सरगुजा,प्रचार मंत्री यशवंत देवांगन बालोद,

संदीप पांडे कबीरधाम, प्रशात कुमार ठाकुर राजनांदगांव, शिवलाल भगत कोरबा, खोगेन्द्र सलाम कोण्डागांव, लिमदेव मंडावी सुकमा, संभाग अध्यक्ष, भावेश वर्मा बलौदाबाजार (रायपुर संभाग), उमेश पटेल सक्ति (बिलासपुर संभाग), प्रवीण तिर्की जशपुर (सरगुजा संभाग), ओमप्रकाश चंदेल बस्तर (बस्तर संभाग), प्रदीप मिश्रा खैरागढ़ (दुर्ग संभाग)

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्र सेवा के साथ* *मानवता सेवा में भी आगे* सीआरपीएफ के  जवान ,रक्त दान करके मनाया सीआरपीएफ रेसिंग डे

Mon Jul 28 , 2025
  *बिलासपुर। जहाँ लोग अपना ख़ास दिन केक काटकर और पार्टी करके मनाते है वही बिलासपुर के सीआरपीएफ के जवानों ने फॉर एक उदाहरण पेश किया मानवता का देश प्रेम का। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस तथा समूह केन्द्र बिलासपुर के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर […]

You May Like

Breaking News