
बिलासपुर।तू डाल डाल तो मैं पात पात कहावत को चरितार्थ करते हुए साइबर ठग नित नए नए तरीके अपनाते जा रहे है। अब अनजान वॉट्सएप्प से आपके मोबाईल पर कोई फ़ोटो भेजी जा रही हैं। जैसे ही आप फ़ोटो डाउनलोड करते है, उसके साथ ही एपीके फाईल ऑटोमेटिक आपके मोबाईल को हैक कर देती हैं। यदि आप उस फ़ोटो को डाउनलोड करने के बजाय डिलीट नहीं करते हैं। तो आपको संभावित ग्राहक समझ कर उसी नम्बर से वाट्सएप/ मोबाईल कॉल कर आपको बातों में उलझा कर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल ने आम जनता से अपील की हैं कि वे अधिकतम सावधानी रखें। अब ठग ओटीपी या गोपनीय जानकारी पूछने के साथ ही फ़ोटो के साथ छुपी हुई एपीके फाईल डाउनलोड कराकर नित नए तरीके से ठगी शुरू कर दिए हैं। अभी जबलपुर में ऐसी ही घटना की जानकारी हुई हैं। जिसमे कॉल जामताडा से तथा हैदराबाद के म्युल खाते से राशि आहरण किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Sat Apr 5 , 2025
सीपत । भाजपा मंडल सीपत का संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में सम्पन्न हुई। जिसमे प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस व 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के भाजपा पार्टी के […]